पंजाबः महिला अधिकारी सहित 101 सब-इंस्पेक्टर की हुई प्रमोशन

101 सब-इंस्पेक्टर को प्रमोट करके इंस्पेक्टर पद पर किया तैनात

पंजाबः महिला अधिकारी सहित 101 सब-इंस्पेक्टर की हुई प्रमोशन
पंजाबः महिला अधिकारी सहित 101 सब-इंस्पेक्टर की हुई प्रमोशन

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने शुक्रवार को 101 सब-इंस्पेक्टरों की प्रमोशन की। इनमें से 95 महिला अधिकारी भी शामिल हैं। जिन्हें इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया गया है। 101 पुलिस कर्मियों की इस प्रमोशन के साथ ही राज्य के सभी जिलों में इंस्पेक्टर पद के सभी रिक्त पदों को भर दिया गया है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा, “आज हमने 101 सब-इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टरस के पद पर प्रमोट किया है, जो न केवल क्षेत्र में पर्यवेक्षी स्तर पर कर्मचारियों की कमी को दूर करेगा बल्कि अधिकारियों को उनकी प्रमोशन का उचित अधिकार भी देगा।”

डीजीपी ने यहां कुछ प्रमोशन अधिकारियों के कंधों पर प्रतीकात्मक रूप से सितारों को टिकाते हुए सभी पदोन्नतियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उन्हें समर्पण और ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा “आपके कंधों पर जोड़ा गया सितारा एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ आता है”।

अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी 95 प्रमोट महिला अधिकारी 2015-बैच के सीधे सब-इंस्पेक्टरस की भर्ती हैं और उन्हें सात साल का क्षेत्र का अनुभव है। जबकि, शेष छह सब-इंस्पेक्टर, जिन्हें अब इंस्पेक्टर के रूप में प्रमोट किया गया है, उनकी प्रमोशन की प्रतीक्षा कर रहे थे।