पंजाबः अंसारी को जेल लाने के मामले में सीएम मान ने किया बड़ा खुलासा, जाने किसने करवाई थी सेटिंग 

पंजाबः अंसारी को जेल लाने के मामले में सीएम मान ने किया बड़ा खुलासा, जाने किसने करवाई थी सेटिंग 

चंडीगढ़ः यूपी के गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का मामला पंजाब में काफी तूल पकड़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखजिंदर सिंह रंधावा को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि इन दोनों से वकीलों की फीस के 55 लाख रुपये वसूले जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अंसारी को पंजाब की जेल में रखने के मामले में कई बड़े खुलासे किए हैं। भगवंत मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह ने अंसारी को पंजाब आने के लिए कहा था। ऐसे में कैप्टन अमरिंदर सिंह कैसे कह सकते हैं कि मैं अंसारी को नहीं जानता।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दरअसल मुख्तार अंसारी को यूपी में एमएलए/एमपी कोर्ट में सजा होने ही वाली थी कि 3 महीने पहले मुख्तार अंसारी ने रणइंदर के जरिए पंजाब सरकार से संपर्क किया और पंजाब जेल में आने की योजना बनाई। जिसके बाद मुख्तार अंसारी के खिलाफ मोहाली में मामला दर्ज किया गया और उन्हें पंजाब लाया गया।

भगवंत मान ने कहा कि इस दौरान यूपी पुलिस ने पंजाब सरकार को 25 बार पत्र लिखकर कहा कि अंसारी को हमें सौंप दिया जाए। लेकिन पंजाब सरकार अंसारी को वापस भेजने के बजाय उसे पंजाब में ही बनाए रखने का मामला सुप्रीम कोर्ट में ले गई। जिसका बिल 55 लाख था। भगवंत मान ने कहा कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह को नहीं पता कि अंसारी कौन है तो उन्हें जाकर उनके बेटे रणइंदर सिंह से पूछना चाहिए, जिसके कारण अंसारी को पंजाब लाया गया था।