पंजाबः दिल्ली के बाद अब यहां शराब घोटाले की भाजपा ने जताई आशंका, देखें वीडियो

पंजाबः दिल्ली के बाद अब यहां शराब घोटाले की भाजपा ने जताई आशंका, देखें वीडियो

मांग पत्र लेकर चुनाव आयोग के पास भाजपा पहुंचेगे भाजपा प्रधान

चंडीगढ़ः दिल्ली में हुए शराब घोटाले के मामले के बाद अब भाजपा ने पंजाब में आप पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने बीते दिन प्रेस वार्ता के दौरान पंजाब में भी उसी पॉलिसी को लेकर सवाल उठाए। जिसके बाद उन्होंने बीते दिन कहा कि उन्होंने पंजाब में भी शराब घोटाले की आशंका है, जिसको लेकर वह शनिवार यानी आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग के पास इस मामले की मांग पत्र लेकर जाएंगे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात करने वाला है। दरअसल, कल बीजेपी ने आरोप लगाया था कि पंजाब की शराब नीति भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर चल रही है। ईडी को पंजाब शराब नीति की भी जांच करनी चाहिए।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि चुनाव संहिता लागू हो चुकी है और अब कोई भी विभाग सीधे तौर पर सरकार के अधीन नहीं है। इसलिए वे आज अपना मांग पत्र लेकर चुनाव आयोग के पास जायेंगे। बता दें कि सुनील जाखड़ पहले भी पंजाब की शराब नीति पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि पंजाब में भी दिल्ली सरकार की शराब नीति है। अगर यहां 100 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आ सकता है तो इससे भी बड़ा घोटाला सामने आएगा। जाखड़ ने आरोप लगाया है कि शराब नीति घोटाले का पैसा सरकार अपनी सहयोगी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव में इस्तेमाल करेगी।