पंजाबः जिला चुनाव अधिकारी की ओर से अकाली दल को नोटिस जारी 

पंजाबः जिला चुनाव अधिकारी की ओर से अकाली दल को नोटिस जारी 

लुधियानाः शिरोमणि अकाली दल (शिअद) बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की तरफ से पूरे प्रदेश में पंजाब बचाओ यात्रा निकाली जा रही है। इसके लिए उनकी तरफ से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सुखबीर बादल की फोटो वाले फ्लेक्स और झंडे लगाए गए थे। यही नहीं, नगर निगम कार्यालय के बाहर भी यही नजारा देखने को मिला था। इस यात्रा के दौरान सरकारी प्रापर्टी पर पार्टी के झंडे, बैनर और फ्लेक्स लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला बीते दिन सामने आया था।

जिला चुनाव अधिकारी के संज्ञान में जब यह मामला लाया गया तो उनकी तरफ से इस पर कार्रवाई करते हुए पार्टी को नोटिस जारी किया गया। इसका जवाब पार्टी को 24 घंटे में देना था। इस पर उत्तर देते हुए शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रतिनिधि ने कहा कि उनकी तरफ से यात्रा निकालने के लिए अनुमति ली गई थी, मगर उन्हें नहीं पता है कि यह झंडियां किसने लगाई हैं। हो सकता है कि किसी ने यह शरारत की हो। इस पर प्रशासन की तरफ से उन्हें उस शरारती तत्व को ढूंढ़ने के लिए कहा गया है। यह मुद्दा उठने के बाद अब जिला चुनाव अधिकारी कुलवंत सिंह के आदेश पर सभी पार्टियों के सरकारी या निजी इमारतों पर लगे बैनर-पोस्टर उतरने शुरू हो गए हैं।

नगर निगम के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी शहर के कई जगहों पर इसका पालन करते हुए देखे भी गए हैं और शहर में लगे बोर्डों को हटाया भी जा रहा है। लोकसभा चुनाव का एलान हुए करीब 6 दिन हो चुके हैं। जिला प्रशासन की तरफ से इस पर काम भी करना शुरू कर दिया गया है। मगर 6 दिन में यह पहला मामला है किसी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने पर किसी पार्टी को नोटिस जारी हुआ हो। फिलहाल अब पार्टी को उस शरारती तत्व को ढूंढ़ने के लिए कहा गया है जिसने यह झंडे व बैनर लगाए थे, क्योंकि उसके खिलाफ जिला चुनाव आयोग की तरफ से आपराधिक मामला दर्ज करवाया जाना है।