पंजाबः Royal Gun House से चोरी के मामले में आरोपी काबू, देखें वीडियो

पंजाबः Royal Gun House से चोरी के मामले में आरोपी काबू, देखें वीडियो

अमृतसरः भंडारी पुल के पास रॉयल गन हाउस में पिछले महीन हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों का 1 हजार से अधिक किलोमीटर तक पीछा करके उनकी टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि टीम ने आरोपियों के कब्जे से 12 हथियार सहित 22 कारतूस बरामद किए है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले 12 वेपन सहित कुछ नगदी चोरी हुई थी।

इस दौरान डीसीपी हरप्रीत मंडेर सहित अन्य अधिकारियों ने मिलकर इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू किया है। पुलिस कमिश्नर ने जांच के दौरान खुलासा किया है कि आरोपी जेल में बंद रह चुके है। सारी वारदात में आरोपियों ने हाथों में दस्ताने पहने हुए थे और मुंह ढके हुए थे, ताकि सीसीटीवी फुटेज में वह ना आ सके। इस दौरान आरोपियों ने वारदात से पहले रेकी की। 

जिसके बाद आरोपियों ने रेलवे ट्रैक का एक रूट तैयार किया, ताकि सीसीटीवी में वह ना आ सके। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि केस इतना मुश्किल था कि आरोपियों ने जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं दिखे वहां एक डंप पर हथियार रख दिए। जिसके बाद वह एक व्हीकल पर सवार होकर आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उनकी टीम को मौके से कई सबूत मिले, जिसके बाद सभी कड़ियों को जोड़कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इसके बाद चंडीगढ़, हरियाणा सहित अन्य जिलों में घूमते रहे। उन्हें लगा कि मामला शांत हो जाएगा। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपियों ने वेपन के महंगे दामों में बेचने की साजिश रची हुई थी। आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय अजीत उर्फ गोलू थाना बेखापुर, यूपी यहां ढिलाई का काम कर रहा है और 20 वर्षीय मंदीप कुमार वेल्डिंग का काम कर रहा है।  

आरोपी19 वर्षीय अजीत उर्फ गोलू थाना बेखापुर, यूपी यहां ढिलाई का काम कर रहा है और 20 वर्षीय मंदीप कुमार वेल्डिंग का काम कर रहा है। वहीं जांच में पता चला है कि आरोप गोलू का किसी लड़की से बातचीत थी। जहां लड़की ने उससे कुछ पैसे लिए। जिसके बाद गोलू ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद गोलू के मन में आया कि उसके पास काफी वेपन है और लड़की पानीपत की रहने वाली है। इस दौरान गोलू ने उसका काम करने की प्लानिंग की थी। अजीत पर पहले चोरी और सामान खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज है। गोलू दिसंबर माह में जमानत पर बाहर आया था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है।  

बता दें कि रॉयल गन हाउस में लगातार 2 बार चोरी हो चुकी है। जिसके चलते पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतल है कि 21 फरवरी की रात आरोपी पहले गनहाउस के साथ लगती एक दुकान के अंदर घुसे और उसके बाद दुकान में ड्रिल मशीन से छेद करके गन हाउस के अंदर घुस गए थे। इस दौरान चोर दुकान से 8 के करीब हथियार और 6 लाख की नगदी लेकर चोर फरार हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तालाश शुरू कर दी थी। वहीं आज पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता देंकि करीब 7 माह पहले भी इसी दुकान पर इसी तरीके से चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।