पंजाबः आप पार्टी का प्रदर्शन, पुलिस ने की पानी की बौछारे, देखें वीडियो

पंजाबः आप पार्टी का प्रदर्शन, पुलिस ने की पानी की बौछारे, देखें वीडियो

इस जगह धारा 144 लागू

मोहालीः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है।दिल्ली के साथ मोहाली और चंडीगढ़ में भी आप का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। आप के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने मोहाली-चंडीगढ़ सीमा को सील कर दिया है। इसके साथ ही सीमा पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। पार्टी नेताओं को मोहाली से गवर्नर हाउस तक विरोध प्रदर्शन करना है। नेताओं ने कहा कि केजरीवाल अकेले ऐसे नेता हैं जो हर बात पर प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हैं और इसीलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए बहुत कुछ करना होगा और लोग सब कुछ बदलेंगे। नेताओं ने कहा कि वे केजरीवाल साहब की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। विरोध कर रहे पार्टी नेताओं ने कहा कि आने वाले समय में जनता प्रधानमंत्री मोदी को इसका जवाब देगी।

वहीं बैरिकेडिंग से आगे जाने पर पुलिस द्वारा पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी के साथ ही प्रशासन द्वारा दंगा रोधी वाहनों को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा को बढ़ाते हुए सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वाहनों को वैकल्पिक रास्तों की तरफ मोड़ा जा रहा है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। एसपी मृदुल ने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बलों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों से बातचीत की जा रही है। वहीं हरियाणा में आप पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हरियाणा में पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए हलका लाठीचार्ज का भी प्रयोग किया गया है।