चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लुधियाना पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के भतीजे संदीप काहलों को गिरफ्तार किया था। पता चला है कि संदीप ने ही मानसा में 3 शूटर भेजे थे। रविवार देर रात लुधियाना पुलिस की CIA-2 ने संदीप काहलों के घर जिला गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूड़ियां में दबिश दी। छापामारी में लुधियाना पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। करीब 1 घंटा काहलों के घर सर्च चली।

काहलों के बेडरूम से लेकर बाथरूम तक पुलिस ने खंगाल दिए। पुलिस को सर्च में कई ऐसे क्लू मिले हैं, जिनका आज लुधियाना पुलिस खुलासा करने जा रही है। इस मामले में आज दोपहर तक प्रेस वार्ता हो जाएगी।
बता दें कि सूत्र बताते है कि पुलिस को सर्च दौरान संदीप के घर से कई दस्तावेज, जाली पासपोर्ट और कई ऐतराज योग्य सामान भी मिला है, लेकिन अभी कोई अधिकारी इन चीजों की पुष्टि नहीं कर रहा।
संदीप काहलों के घर में सिर्फ उसके पिता ही मौजूद थे, जब पुलिस ने रेड की। संदीप का घर भी पुराने समय के घरों जैसा ही बना है। देर रात करीब 1 बजे CIA-2 की पुलिस दबिश देकर वापस लुधियाना पहुंची।
संदीप काहलों ने शूटर मनी रइया, तूफान के नाम तो पुलिस को पहले ही बता दिए, जो भगोड़े हैं, लेकिन तीसरा शूटर अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है, उसे भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की तैयारी में है।
संदीप काहलों श्री हरगोबिंदपुर में पंचायती अफसर के पद पर तैनात था। संदीप ने मूसेवाला की हत्या से तीन दिन पहले 26 मई से ही संदीप डयूटी से गैरहाजिर चल रहा था। गैरहाजिर होने के कारण विभाग ने संदीप को कई नोटिस भी निकाले लेकिन संदीप ने किसी नोटिस का जवाब नहीं दिया।
संदीप सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अंडरग्राउंड हो चुका था और लुधियाना में रिश्तेदार के घर छिप कर रह रहा था। संदीप ने ही शूटरों को हथियार मुहैया करवाए थे। साथ ही आरोपी मनदीप सिंह, तूफान और मनप्रीत सिंह को अपनी कोठी में ठहराया था। संदीप ने ही अमृतसर के घोड़ों के व्यापारी सतबीर को 315 बोर का पिस्तौल भी दिया था।