पंजाबः सांसद बिट्टू, पूर्व मंत्री आशु सहित 60 कार्यकर्ताओं को कोर्ट में किया जा रहा पेश, देखें वीडियो

पंजाबः सांसद बिट्टू, पूर्व मंत्री आशु सहित 60 कार्यकर्ताओं को कोर्ट में किया जा रहा पेश, देखें वीडियो

लुधियानाः नगर निगम में ताला लगाने के मामले में पुलिस ने सासंद रवनीत सिंह बिट्टू, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, सजंय तलवाड़ सहित 60 लोगों पर मामला दर्ज किया था। वहीं इस मामले को लेकर आज सभी ने पुलिस को गिरफ्तारियां दे दी है। हालांकि इस घटना में एक पुलिस कर्मी की पगड़ी भी उतरी। वहीं पुलिस ने सभी कोर्ट तनिसथ गोयल की कोर्ट में पेश किया गया। 

बता देंकि इस पहले आज पुलिस ने भारत भूषण आशु को घर में नजरबंद कर लिया था। वहीं दूसरी और एसपी और डीएसपी सासंद बिट्टू के घर गए, जहां उनकी बिट्टू के साथ मीटिंग हुई थी। लेकिन वह अपनी गिरफ्तार देने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद आज डीसी ऑफिस के बाहर कांग्रेस के सैकंड़ों कार्यकर्ता पहुंचे। जहां सैकंड़ों कार्यकताओं की मौजूदगी में बिट्टू, भारत भूषण आशु, सजंय तलवाड़ सहित 60 लोगों ने गिरफ्तारी दी।

वहीं इस घटना के दौरान वहां पर काफी धक्का मुक्की देखने को मिली। इस हंगामें में एक पुलिस कर्मी की पगड़ी उतर गई। वहीं सैकंड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकताओं को लेकर पुलिस ने डीसी दफ्तर के बाहर माहौल तनावपूर्ण होता देख भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी। हालांकि सांसद बिट्‌टू ने कहा कि आप सरकार कांग्रेस को दबाना चाहती है, लेकिन कांग्रेसी जालिम सरकार के अत्याचार से घबराने वाले नहीं हैं। यदि सरकार झूठे पर्चे करके जेल भेजना चाहती है तो वह डरने वाले नहीं हैं। बिट्‌टू के मुताबिक, आने वाले लोकसभा चुनाव में लोग आम आदमी पार्टी की सरकार को सबक सिखा देंगे।