जालंधरः प्लाजा चौंक पर दो पक्षों में हुआ झगड़ा, भारी हंगामा, देखें Live

जालंधरः प्लाजा चौंक पर दो पक्षों में हुआ झगड़ा, भारी हंगामा, देखें Live

जालंधर, ENS: प्लाजा चौंक के पास दो पक्षों में झगड़ा होने का मामला सामने आया  है। जहां दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान चौंक पर भारी हंगामा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी। जिसके बाद दोनों में हाथापाई हो गई। इस दौरान वहां पर भारी जाम लग गया। बताया जा रहा है कि दुकान के बाहर एनआरआई द्वारा गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ है। इस दौरान दुकानदार ने एनआरआई को दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर मना किया था। आरोप है कि गुस्से में एनआरआई सिख युवक ने गाड़ी से पंच निकालकर दुकान पर जड़ दिया। जिसके बाद वहां पर काफी हंगामा हो गया।

इस दौरान आरोप लगे हैकि गाड़ी के ड्राइवर ने दुकानदार का सामान बिखेर दिया और दुकानदार के साथ हमला किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और पार्षद शैरी चड्ढा मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी देते हुए शैरी चड्ढा ने कहा कि दुकानदार के साथ गाड़ी चालक द्वारा किया गया बर्ताव गलत है। उनका कहना है कि उक्त एनआरआई के खिलाफ वह बनती कार्रवाई की पुलिस से मांग करेंगे। वहीं हमला करने के बाद उक्त हमलावार गाड़ी में बैठ गया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद उक्त कार चालक को पकड़कर 4 नंबर थाने ले जाने लगी। तो हमलावार ने कई लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। आरोप है कि इस घटना में कार चालक द्वारा दो व्यक्तियों को गाड़ी के नीचे दिया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति की टांग टूट गई। जिसके बाद थाने में एक बार फिर से हंगामा शुरू हो गया। वहीं लोगों द्वारा गाड़ी चालक के साथ थाने के बाहर हाथापाई हुई। वहीं लोगों द्वारा कार चालक की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया है।