मोगाः वेदांता नगर से इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां ससुराल वालों से बदला लेने के लिए मामी ने भांजे को खौफनाक सजा दी। बताया जा रहा है कि ससुराल वालों के बदला लेने के लिए मामी स्कूल पहुंची और अपने 8 साल के भांजे की पीठ पर उसने केमिकल डाल दिया। जब बच्चा घर पहुंचा तो उसने पूरी घटना अपनी मां को बताई। परिवार ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 5 दिनों तक इलाज चला।
परिवार ने बताया कि तुरंत इलाज मिलने से बच्चे की जान बच गई। मां रजनी की शिकायत पर बच्चे की मेडिकल जांच के बाद थाना सिटी साउथ पुलिस ने आरोपी मामी प्रीति, उसके भाई रवि गोयल और बड़ी बहन के खिलाफ धारा 328, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।बच्चे की मां रजनी ने थाना सिटी साउथ पुलिस को बताया कि वह वेदांता नगर गली नंबर-2 में रहती है और उसका बेटा शिवाय गर्ग (8) डीएन मॉडल स्कूल, न्यू टाउन में तीसरी कक्षा में पढ़ता है।
पीड़िता ने बताया कि भाभी का बेटा भी उसी स्कूल में उसका सहपाठी है। पीड़िता का कहना है कि उसकी भाभी ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए उसके लड़के पर केमिकल डाल दिया। एएसआई गुरचरण सिंह का कहना है कि महिला के बयानों पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।