पंजाब: जच्चा-बच्चा केंद्र में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, देखे वीडियो

पंजाब: जच्चा-बच्चा केंद्र में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, देखे वीडियो

मानसा : शहर के जच्चा बच्चा केंद्र में रविवार को डिलीवरी के दौरान एक मजदूर की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक महिला के परिवार ने मौत के लिए डॉक्टरों की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है। वहीं अस्पताल प्रशासन इसमें डॉक्टरों की लापरवाही को नकार रहा है। सेहत विभाग ने डिलीवरी के दौरान हुई मौत के कारणों की जांच के लिए कमेटी बिठा दी है। जानकारी के अनुसार गांव अतला कलां के मौजूदा पंच बलजिंदर सिंह मजदूरी करता है, ने बताया कि शनिवार की रात उसने अपनी पत्नी सपना कौर को डिलीवरी के लिए दाखिल करवाया था। उसकी पत्नी को हलका दर्द हुआ था, लेकिन डॉक्टरों ने सही तरीके से डिलीवरी करने के बजाय इस केस में लापरवाही की। उसने देखा कि डॉक्टरों ने उसकी पत्नी पर भार डाल दिया, जिस दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई।

बलजिंदर सिंह ने बताया कि वह गरीब परिवार से है। डॉक्टरों की लापरवाही से उसका घर उजड़ गया है। उसने कहा कि वह पहले एक बेटी का पिता है ओर अब दूसरे बच्चे ने घर में जन्म लेना था। गांव के सरपंच भूरा सिंह ने बताया कि वह भी इसकी जांच के लिए बलजिंदर सिंह के साथ हैं। बलजिंदर सिंह ने मांग की कि उसकी पत्नी की मौत के मामले में संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाए।

सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. रुबी ने कहा कि महिला की डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों की ओर से कोई लापरवाही वाली बात सामने नहीं आई है। मौत होने कई कारण हो सकते हैं। जिसकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजाें को डॉक्टर बढ़िया इलाज देते हैं और लापरवाही से किसी की जान नहीं लेते, लेकिन फिर भी वह अपने स्तर पर इसकी जांच करवाएंगे।