पंजाबः जहरीली चीज निगलने से 11 वर्षीय छात्र की मौत

पंजाबः जहरीली चीज निगलने से 11 वर्षीय छात्र की मौत

अमृतसर: जहरीली चीज निगलने से एक छात्र की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अनुराग के रूप में हुई है। अनुराग 6वीं कक्षा का छात्र था। जानकारी के मुताबिक उसने कल स्कूल में जहर खा लिया था। अनुराग का बीती रात से अमृतसर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। अनुराग का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। अनुराग के भाई ने उनके निधन की पुष्टि की है। बेटे की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

बता दें कि बीते दिन सुबह स्कूल जाने के डेढ़ 2 घंटे बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चे के परिजनों को सूचित किया और उसके बाद उसे एस्कोट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। वहीं इस मामले को लेकर परिवारिक मैंबरों ने स्कूल में काफी हंगामा भी किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर परिवार को आश्वासन भी दिलाया था कि इस मामले में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें इंसाफ दिया जाएगा।  

इस मामले को लेकर स्कूल प्रशासन पर भी सवाल उठने शुरू हो गए थे। इस संबंध में जब स्कूल की प्रिंसिपल नीतू शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि छात्र रोज की तरह सुबह स्कूल आया था और क्लास के दूसरे पीरियड में उसकी हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसने परिजनों को सूचना दे दी गई थी।