पंजाबः होली को लेकर पुलिस ने इन जगह पर की नाकेबंदी, देखें वीडियो

पंजाबः होली को लेकर पुलिस ने इन जगह पर की नाकेबंदी, देखें वीडियो

चंडीगढ़/प्रवेशः देशभर में रंगों का त्योहार होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। होली के त्यौहार को चंद घंटे बाकी रह गए हैं जिसके चलते चंडीगढ़ की नहीं बल्कि ट्राइसिटी में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, इस दौरान रंगों का जमकर खूब प्रयोग किया जाता है और मस्ती की जाती है । ऐसे में कई लोग शहर में हुड़दंग और उत्पात मचाते हैं और शहर में कानून व्यवस्था को तोड़ने में गुरेज नहीं करते इसी के दौरान चंडीगढ़ पुलिस अपनी पहली नजर हुड़दंगबाजो पर बनाए रखती है।

ऐसे मैं चंडीगढ़ पुलिस द्वारा शहर को चाक-चौबंद कर दिया गया है ताकि नशा करने वालो, हुड़दंगबाजो और उत्पात मचाने वालों पर नकेल कसी जा सके ताकि शहर की कानून व्यवस्था बरकरार रहे । चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए जा चुके हैं कि नशा कर गाड़ी चलाने उत्पात मचाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाए इस पर डीएसपी रामगोपाल द्वारा बताया गया कि चंडीगढ़ शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी ताकि रंगो के त्योहार होली पर किसी प्रकार की खरल ना डाल सके एवं शहर वासी खुशी-खुशी होली के त्यौहार का आनंद उठा सकें।

उन्होंने यह भी बताया कि शहर में करीना के लगाए जाएंगे जिनमें 850 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और इन नाको को 8 डीएसपी 25 इंस्पेक्टर और 800 के करीब सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल और होमगार्ड निगरानी बनाए रखेंगे सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक शहर में लगे रहेंगे। यही नहीं चंडीगढ़ पुलिस की पैनी नजर लड़कियों के हॉस्टल पंजाब यूनिवर्सिटी,गैडी़ रूट, एमसीएम सैक्टर 36 चंडीगढ़ आदि पर भी बनी रहेगी ।