दर्दनाक हादसाः ट्रेन की चपेट में आने से मां-बाप सहित 3 वर्षीय बच्ची की मौत

दर्दनाक हादसाः ट्रेन की चपेट में आने से मां-बाप सहित 3 वर्षीय बच्ची की मौत

चंडीगढ़ः गांव रायपुर कलां से दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। दरअसल, गांव रायपुर कलां के पास अंबाला चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक पार करते समय एक परिवार के 3 लोगों की जनशताब्दी कि चपेट में आने से मौत हो गई। हालांकि घटना मंगलवार देर शाम की है। तीनों के शव हॉस्पिटल में रखवा कर आज पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिए हैं।

मृतक की पहचान राजू 30 साल पत्नी सोनी 25 साल और एक 3 महीने की बेटी सोनी साथ थी। तीनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। यह पूरा एक परिवार चंडीगढ़ के गांव मक्खन माजरा में रहता था। और मूल रूप से यूपी के बिजनौर जिला स्थित झिरन गांव का रहने वाला था राजू का एक भाई और माता-पिता गांव में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक गांव रायपुर कलां के पास जनशताब्दी की क्रॉसिंग करीब 5:30 बजे की है। उसी समय राजू अपने परिवार के साथ अपने घर जा रहा था। रायपुर कलां के पास ट्रैक के नीचे गंदा नाला होने की वजह से आम तौर पर लोग वहां ट्रैक से होते हुए दूसरी ओर जाते हैं।

जैसे राजू अपने परिवार के साथ ट्रैक पार करने लगा उसी समय ट्रेन वहां से गुजरी और तीनों चपेट में आ गए। उनके लिए ट्रैक के किनारे खड़े होने या वहां से उतरने का कोई जगह ही नहीं बची थी तभी यह हादसा हुआ। वहीं, पुलिस के मुताबिक राजू की 3 महीने की बेटी जिसकी कि मंगलवार को तबीयत खराब हुई थी। वह पत्नी के साथ पैदल ही बेटी को डॉक्टर को दिखाने रायपुर कल आ गया हुआ था। चेकअप के बाद पैदल ही घर लौटते वक्त तीनों हादसे का शिकार हो गए। पुलिस के मुताबिक राजू पेशे से ड्राइवर था और करीब चार साल पहले काम के सिलसिले में उत्तर प्रदेश से अपने गांव से यहां चंडीगढ़ आया था।