पंजाब: सीएम मान के हल्के संगरूर में फिर से धरना होगा शुरू, देखे विडियो

पंजाब: सीएम मान के हल्के संगरूर में फिर से धरना होगा शुरू, देखे विडियो

संगरुरः  पंजाब सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार अध्यापकों का संघर्ष जारी है। इसी कड़ी में मास्टर कैडर के 4161 शिक्षकों को शीघ्र विद्यालय नहीं भेजे जाने तथा स्टेशन चॉइस पोर्टल नहीं खुलने की स्थिति में 11 मार्च को सीएम मान के हल्के में पुन: धरना प्रदर्शन किया जायेगा। 5 जनवरी को लुधियाना में इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे, लेकिन अभी तक इन शिक्षकों को स्कूलों में नहीं भेजा गया है। उन्होने अपनी मांग को लेकर 18 फरवरी को 4161 मास्टर कैडर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के शहर संगरूर में धरना दिया। पंजाब सकरा ने धरने पर बैठे शिक्षकों को आसवाशन दिया था कि 10 मार्च तक उनकी मांगो को पुरा कर स्टेशन चॉइस पोर्टल खोल दिया जाएगा।  

अध्यापिका अकवंत कौर का कहना है कि अध्यापकों ने प्राईवेट नोकरी भी छोड़ दी है, उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर जल्द ही 4161 मास्टर कैडर के शिक्षकों को स्कूलों में नहीं भेजा गया तो बड़े पैमाने पर संघर्ष किया जाएगा।