पंजाबः पुलिस ने बंबीहा ग्रुप की धमकी के बाद लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू के लिए उठाया ये कदम

पंजाबः पुलिस ने बंबीहा ग्रुप की धमकी के बाद लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू के लिए उठाया ये कदम
पंजाबः पुलिस ने बंबीहा ग्रुप की धमकी के बाद लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू के लिए उठाया ये कदम

चंडीगढ़: पंजाब में बंबीहा ग्रुप लगातार सोशल मीडिया एक्टिव हो रहा है। बंबीहा ग्रुप की ओर से सोशल मीडिया पर लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और पंजाबी गायक मनकीरत औलख को धमकियां दी जा रही है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भेजे गए इनपुट के बाद पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस द्वारा खरड़ सीआईए स्टाफ के दफ्तर के बाहर भी कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। इसके अलावा पेशी दौरान भी दोनों गैंगस्टरों की सुरक्षा में भारी इजाफा किया गया है।  पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए पुलिस द्वारा गैंगस्टरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इसके अलावा पंजाब की इंटेलिजेंस विंग भी पूरी मुस्तेदी से काम कर रहा है। गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई को यहां लंबे समय से रखते आ रहे हैं वहां चारों और सील कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी मात्रा में मुलाजिमों की तैनात कर दी गई है।