पंजाबः इस मामले में एसएचओ लाइन हाजिर, विधायक ने दर्ज करवाई थी शिकायत

पंजाबः इस मामले में एसएचओ लाइन हाजिर, विधायक ने दर्ज करवाई थी शिकायत
पंजाबः इस मामले में एसएचओ लाइन हाजिर

बठिंडाः जिलें में अवैध माइनिंग का मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है। दरअसल, बीते दिन जिलें में आदमी पार्टी के विधायक सुखवीर सिंह माईसरखाना ने अवैध माइनिंग को लेकर रेड की थी। इस दौरान उन्होंने अवैध माइनिंग कर रहे लोगों पर ट्रैक्टर उनके ऊपर चढ़ाने का आरोप भी लगाया था। इस मामले को लेकर विधायक ने एसएसपी जे इलांचेलियन को थाना मौर के एसएचओ भूपेंद्र सिंह के खिलाफ एक शिकायत दी थी।

जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि वीरवार की रात उन्होंने एक गांव में अवैध खनन को रोकने के लिए एसएचओ को फोन किया था। इस दौरान उन्होंने एसएचओ को वहां पर कार्रवाई करने के लिए भी बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। जिस दौरान एसएसपी ने विधायक की शिकायत पर एसएचओ भूपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर करने करे आदेश जारी कर दिए है। यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाए जाने के बाद भूपिंदर सिंह को लाइन में लगाया गया है।