गोबिंद सागर झील में 7 युवकों की मौत को लेकर पंजाब और हिमाचल सरकार ने किया एलान

गोबिंद सागर झील में 7 युवकों की मौत को लेकर पंजाब और हिमाचल सरकार ने किया एलान
गोबिंद सागर झील में 7 युवकों की मौत को लेकर पंजाब और हिमाचल सरकार ने किया एलान

चंडीगढ़ : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में गत दिन गोबिंद सागर झील में पंजाब के 7 युवकों की डूबने से मौत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुःख व्यक्त किया है और पीड़त परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, वैसे तो मनुष्य की जिंदगी की कीमत किसी भी मुद्रा में नहीं मापा जा सकता है, फिर भी पीड़ितों के परिवारों के साथ दुख बांटने से उनकी पीड़ा कम हो जाती है। गोबिंद सागर झील में डूबे बनूड़ के 7 युवकों के प्रत्येक परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

उधर, हिमाचल सरकार द्वारा इन पीड़ित परिवारों को 28 लाख रुपए आपदा प्रबंधन फंड की ओर से जारी किया जाएगा। बता दें कि प्रत्येक परिवार को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। जिला प्रशासन द्वारा 25-25 हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर दिए जाएंगे।

बता दें कि बीते दिन हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पंजाब के 7 नौजवानों की मौत होने की घटना सामने आई थी। ऊना जिले में स्थित गोबिंद सागर झील में नहाने उतरे पंजाब के 7 नौजवानों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी। उक्त नौजवान झील में नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण बह गए। गोताखोरों की मदद से सभी के शव निकाल लिए गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही बंगाणा की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया गया था। यह हादसा शाम करीब 3.50 बजे हुआ था। 

बता दें कि मरने वाले सभी युवक पंजाब के बनूड़ के रहने वाले थे और सभी बाबा बालक नाथ जी के दर्शन के लिए जा रहे थे, तो रास्ते में गुरु गोबिंद सिंह सागर झील देखकर उसमें नहाने उतर गए। मृतकों की पहचान रमन पुत्र लाल चंद उम्र 19 साल, पवन पुत्र सुरजीत राम 35 साल, अरुण पुत्र रमेश कुमार 14 साल, लाभ सिंह पुत्र लाल चंद आयु 17 साल, लखवीर पुत्र रमेश लाल आयु 16 साल, विशाल पुत्र राजू आयु 18 साल, शिवा पुत्र अवतार सिंह आयु 16 साल बताई जा रही है।