पंजाबः लंबे समय से सीसीटीवी पड़े बंद, प्रशासन सो रहा कुंभकरण की नींद, देखें वीडियो

पंजाबः लंबे समय से सीसीटीवी पड़े बंद, प्रशासन सो रहा कुंभकरण की नींद, देखें वीडियो

पंजाब/मोगा: मोगा में हो रही लूट पाट और चोरी घटनाओं पर नजर रखने के लिए शहर में नगर निगम द्वारा 72 सीसीटीवी कैमरे शहर के अलग अलग हिस्सों में लगाए थे लेकिन अब यह कैमरे सिर्फ एक शो पीस बन कर रह गए है। प्रशासन का इनकी ओर या तो ध्यान नहीं जा रहा है या फिर प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है। ऐसे में अगर शहर में कोई घटना होती है तो पुलिस कर्मचारियों को प्राइवेट दुकानों या घरों में लगे कैमरे को खंगालना पड़ता है। वहीं आम जनता भी कैमरे ना चलने के कारण परेशान है। क्योंकि राह जाते अगर किसी के साथ कोई वारदात होती है तो उसको ट्रेस करने में पुलिस को भी भारी परेशान का सामना करना पड़ता है। क्योंकि प्रशासन की ओर से सड़को और बाजारों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अब सफेद हाथी बने हुए है।