पंजाब: एमपी सिमरजीत मान ने सांसद के रूप में ली शपथ

सिमरनजीत मान ने लोकसभा के माननीय स्पीकर ओम बिरला के समक्ष शपथ ग्रहण की

पंजाब: एमपी सिमरजीत मान ने सांसद के रूप में ली शपथ
पंजाब: एमपी सिमरजीत मान ने सांसद के रूप में ली शपथ

चंडीगढ़ः संगरूर हल्के से चुने गए सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने आज सांसद पद के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्होंने लोकसभा के माननीय स्पीकर ओम बिरला के समक्ष शपथ ग्रहण की। इस दौरान मान ने कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं भारत की सच्ची निष्ठा के साथ सेवा करूंगा। मैं अपने पद को पूरी ईमानदारी के साथ संभालूगा।

बता दें कि सिमरनजीत सिंह मान ने संगरूर लोकसभा उपचुनावों में आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल को हराकर शानदार जीत हासिल की थी। वहीं वह राजनीतिक दल शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष हैं। मान तीन बार के सांसद रह चुके हैं। 1989-1991 वह तरनतारन से सांसद रहे, संगरूर में 1999-2004 के बीच सासंद रहे और अब 2022 में वह फिर सांसद चुने गए हैं।

उनके राजनीतिक सफर की बात करें तो 1984 में मान ने सिख विरोधी दंगों और ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान हरमंदिर साहिब पर हमले के विरोध में बॉम्बे में सीआईएसएफ के ग्रुप कमांडेंट के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।