प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सबको कहा है कि मेरा प्रणाम हर घर में पहुंचाया जाए: वंदना योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सबको कहा है कि मेरा प्रणाम हर घर में पहुंचाया जाए: वंदना योगी
ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्ष वंदना योगी ने भाजपा कार्यालय दीप कमल ऊना में जिला स्तरीय महिला मोर्चा की बैठक की अध्यक्षता की में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनु ठाकुर ने की। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्ष वंदना योगी ने बैठक में महिला मोर्चा द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की मंडल स्तर पर जानकारी प्राप्त की। वंदना योगी ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली में संपन्न हुई है ।इस बैठक के बाद नई उमंग नये उत्साह के साथ भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व ,कार्यकर्ता फील्ड में उतरेंगें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सबको कहा है कि मेरा प्रणाम हर घर में पहुंचाया जाए, हर मतदाता तक पहुंचाया जाए ।वंदना योगी ने कहा कि हम सबको यह सौभाग्य है कि हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का प्रणाम हर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे ।उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा भी आने वाले दिनों में फील्ड में उतर के घर-घर संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संदेश पहुंचाएंगे।

उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व में मजबूत ताकत बन रहा है । उन्होंने कहा कि सबका विकास सबका साथ की नीति पर चलते हुए हर वर्ग के कल्याण के लिए नीति बनाई गई, हर मोर्चे पर भारत को मजबूत किया गया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन देते हुए देश को आर्थिक ताकत बनाने का काम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया । उन्होंने कहा कि किसान, बागवान, महिला, युवा, कर्मचारी, मजदूर, उधोग, रोज़गार व व्यापारी सहित हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया। उन्होंने कहा कि घर बनाने से लेकर के शौचालय तक के निर्माण से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक की चिंता की गई । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक की चिंता की गई । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सालों में देश में जो ऐतिहासिक काम किया है उस पर जनता जनादेश देगी, निश्चित रूप से 400 पार भारतीय जनता पार्टी गठबंधन जाएगा और देश में मजबूत सरकार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी।

उन्होंने कहा कि जो कहा वह किया है जो कहेंगे वह करेंगें। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व की मजबूत शक्ति बनाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है। उन्होंने कहा कि जो काम भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहे वह किए हैं। उन्होंने कहा कि मजबूत राजनीतिक इच्छा शक्ति के साथ देश को आगे बढ़ाया है और हम सब मिलकर के 10% वोट में इजाफा करेंगे और आने वाले समय में हर घर तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा का विशेष योगदान लोकसभा चुनाव में रहेगा । उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम हुआ है ,33 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास हुआ है। उन्होंने कहा कि महिलाएं पूरी ताकत के साथ भारतीय जनता पार्टी का चार की चार सीट जीतने के लिए हिमाचल में बूथ स्तर पर कम करेंगी।

यह रही महिला नेत्रियाँ उपस्थित
इस बैठक में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनु ठाकुर जिला महामंत्री ममता शर्मा और शुभ लता, मंडल अध्यक्ष संयोगिता, अनिता कुमारी अनीता जसवाल, जिला उपाध्यक्ष नेहा ठाकुर, मोनिका, सपना, कंचन अनीता, नीलम शर्मा, सरोज, बेबी, भगवती, वंदना, संयोगिता, मीनाक्षी चौधरी सहित अन्य उपस्थित रही।