अज्ञात वाहन की चपेट में आया राहगीर

अज्ञात वाहन की चपेट में आया राहगीर
ऊना/सुशील पंडित : ऊना में एक वाहन की टक्कर से राहगीर के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। सदर थाने में दर्ज हुए एक मामले में शिकायतकर्ता शेषपाल पुत्र श्याम लाल वासी रामपुर उत्तर प्रदेश ने बताया है कि रविवार को वह अपने ठेले पर मौजूद था कि एक जोरदार आवाज सुनाई दी। उसने देखा कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में ऊना रोड पर गिरा पड़ा है और उसे टक्कर मारने वाला वाहन दूर जा चुका है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279,337 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 187 के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।