पाकिस्तान ने टेस्ट में रचा इतिहास, तोड़ डाले ये 3 बड़े रिकॉर्ड

पाकिस्तान ने टेस्ट में रचा इतिहास, तोड़ डाले ये 3 बड़े रिकॉर्ड

नई दिल्लीः पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में भी हरा दिया। कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने सरेंडर ही कर दिया। ये टीम पारी और 222 रनों से हारी। बता दें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 166 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम ने पहली पारी में 576 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी। इसके बाद श्रीलंका ने दूसरी पारी में भी निराश करते हुए सिर्फ 188 रन ही बनाए और उसे पारी की हार झेलनी पड़ी। बता दें श्रीलंका को हराते ही पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया है। बता दें पाकिस्तानी टीम की ये विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत है। पाकिस्तान ने पहली बार पारी और 200 प्लस रनों से टेस्ट मैच जीता है। पाकिस्तानी टीम श्रीलंका में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम बन गई है। श्रीलंका में ये पाकिस्तान की पांचवीं टेस्ट सीरीज जीत है। यही नहीं पाकिस्तान ने पहली बार किसी विदेशी टेस्ट सीरीज में 4 रन प्रति ओवर से ज्यादा के रेट से रन बनाए हैं।

गौर हो कि पाकिस्तान की जीत का हीरो अब्दुल्लाह शफीक को चुना गया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक लगाया। शफीक के बल्ले से 201 रन निकले। वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज आगा सलमान को चुना गया। इस खिलाड़ी ने सीरीज में 221 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी हासिल किए। सबसे ज्यादा रन सऊद शकील ने बनाए। उनके बल्ले से कुल 295 रन निकले।

कहते हैं टेस्ट मैच तब तक नहीं जीता जाता जब तक आपके गेंदबाज 20 विकेट ना चटकाएं और पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इस सीरीज में खुद को साबित किया। पाकिस्तान के लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा 10-10 विकेट नौमान अली और अबरार अहमद ने लिए। नसीम शाह ने 9 विकेट चटकाए। बाबर आजम ने इस जीत का श्रेय टीम की भूख और सपोर्ट स्टाफ को दिया। बाबर ने कहा कि उनकी टीम इस सीरीज को जीतने के लिए भूखी थी। सपोर्ट स्टाफ ने काफी मेहनत की। हमारे पास प्लान था और हम सकरात्मक क्रिकेट खेलना चाहते थे। मैं बहुत खुश हूं कि बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया। हम हर सीरीज में अपना बेस्ट करने की कोशिश करेंगे।