रायपुर स्कूल में करवाई गई सड़क सुरक्षा पर पेंटिंग प्रतियोगिता 

रायपुर स्कूल में करवाई गई सड़क सुरक्षा पर पेंटिंग प्रतियोगिता 

ऊना/सुशील पंडित : उपमडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 4 हाउसों में से 30 बच्चों ने भाग लिया।  पेंटिंग प्रतियोगिता में संजीव और आदित्य प्रथम स्थान पर, मुस्कान द्वितीय स्थान पर और रागिनी तृतीय स्थान पर रहे। जबकि नारा लेखन प्रतियोगिता में अभिषेक और विशाल प्रथम स्थान पर, हर्षिता और पुरवा द्वितीय स्थान पर, पंकज, नवनीत और अंश तृतीय स्थान पर रहे।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  नरदेव सिंह राणा द्वारा विजेता बच्चों को प्रार्थना सभा में पुरस्कार दिए गए। प्रधानाचार्य  ने बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रधानाचार्य  ने कहा कि दुर्घटनाओं का कारण वाहनों में तकनीकी खराबी नहीं बल्कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करना और गलत ढंग से वाहन चलाना है। शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार समय-समय पर विद्यालय में अनेक गतिविधियों द्वारा बच्चों को इस और जागरूक किया जाता है। जिसमें क्विज कंपटीशन, पेंटिंग कंपटीशन, स्लोगन राइटिंग और जागरूकता रैली भी निकाली जाती है।

उन्होंने बच्चों से कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है, उनका मोटरसाइकिल या गाड़ी चलाना गैरकानूनी है। दोपहिया वाहनों पर बैठते समय चालक के साथ-साथ पीछे बैठने वाले यात्री को भी हेलमेट पहनना चाहिए।बढती सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण यातायात नियमों का उल्लंघन, निर्धारित गति सीमा से तेज वाहन चलाना और नशा करके वाहन चलाना है। पिछले सप्ताह सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई थी। इस मौके पर प्रधानाचार्य  के अतिरिक्त विद्यालय के समस्त अध्यापक जिनमें  पवन कुमार प्रवक्ता कॉमर्स,  सुरेंद्र कुमार प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान,  मदन लाल प्रवक्ता इकोनॉमिक्स, धर्म कुमार प्रवक्ता सोशियोलॉजी,  तिलक राज प्रवक्ता भौतिक विज्ञान,  सर्वजीत सिंह प्रवक्ता बायोलोजी, श्री राम कुमार प्रवक्ता मैथ, प्रमोद कुमार प्रवक्ता रसायन विज्ञान,  विकास बंगा,  शोभा कुमारी,  विजय कुमार,  वीरेंद्र कुमार,  सुरेश कुमार,  संजीव कुमार,  पंकज कुमार सभी उपस्थित रहे।