अब सिर्फ 2 घंटे में पूरा होगा दिल्ली का सफर, जानें NHA का ये रूट

अब सिर्फ 2 घंटे में पूरा होगा दिल्ली का सफर, जानें NHA का ये रूट

चंडीगढ़ः अब सिर्फ दो घंटे में आप दिल्ली एयरपोर्ट से चंडीगढ़ का सफर तय कर सकते है। इस बात पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यह सच है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) वादा कर रहा है कि यह जून 2023 तक एक वास्तविकता होगी। क्योंकि इसने दिल्ली, ट्रांस-हरियाणा और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे में द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड को पूरा करने के लिए टाइट शेड्यूल निर्धारित किया है। बता दे इसके लिए स्पेशल रूट तैयार किया गया है। हालांकि, दोनों रूटों के बीच की दूरी में फर्क मात्र 20 किलोमीटर का ही होगा लेकिन लोग एक्सप्रेस-वे से होकर गुजरेंगे। इस एक्सप्रेस-वे निर्माण से जहां समय की बचत होगी तो वही सफर करना बेहद सुविधाजनक हो जाएगा।

ये हैं आसान रूट

इस नए रुत के बारे में NHAI अधिकारी ने जानकारी दी कि साइन बोर्ड के माध्यम से द्वारका एक्सप्रेस-वे, हवाई अड्डे से टेक ऑफ प्वाइंट, यात्रियों को जम्मू में चंडीगढ़, अमृतसर और कटरा जैसे अपने गंतव्य तक जाने के लिए जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों को द्वारका एक्सप्रेस-वे पर सफर करने की जरूरत पड़ेगी और शहरी विस्तार रोड़ से बहादुरगढ़ में पहले से ही तैयार KMP एक्सप्रेस-वे पर पहुंचना होगा।

दिल्ली से अमृतसर की दूरी 4 घंटे में होगी पूरी 

इस एक्सप्रेस-वे पर 40 किलोमीटर का सफर तय करना होगा और फिर लगभग दस किलोमीटर KMP एक्सप्रेस-वे को कवर करने के बाद वे दिल्ली- कटरा एक्सप्रेस-वे पर लगभग 80 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। इसके बाद, वो अंबाला से चंडीगढ़ की ओर जाने के लिए ट्रांस- हरियाणा एक्सप्रेस-वे ले जाएंगे। दिल्ली से अमृतसर की दूरी 4 घंटे में पूरी होगी और दिल्ली से कटरा तक का सफर तय करने में अब 14 की जगह सिर्फ 6 घंटे लगेंगे।

अब भीड़भाड़ वाले इलाकों से मिलेगा छुटकारा 

इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद हरियाणा ही नहीं बल्कि पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और यूपी जैसे अन्य राज्यों में भी सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट से बड़े शहरों में भीड़भाड़ कम होगी और सफर में लगने वाले समय की बचत आएगी। इस स्पेशल रूट पर यात्रा करने से चंडीगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने में लगभग 2 घंटे का समय लगेगा जबकि पहले यह समय चार घंटे रहता था।