अब डेडबॉडी से बनाई जाएगी खाद...

अब डेडबॉडी से बनाई जाएगी खाद...

न्यूयार्क : अब आप डैड बाॅडी खाद बनाकर आपने बगीचे के लिए प्रयोग कर सकते हैं, न्यूयार्क में अब डैड बॉडी जलाने या दफनाने की जरूरत नहीं होगी। उसे ईको-फ्रैंडली तरीके से उपजाऊ खाद में बदला जा सकेगा। इसे खाद में बदलने के बाद मिट्टी को मृत व्यक्ति के परिवार वाले अपने बगीचे में इस्तेमाल कर सकते हैं, या चाहें तो जंगलों में बिखेरने के लिए दान भी कर सकते हैं। 

डैड बॉडी को मिट्टी में बदलने के इस तरीके को ह्यूमन कम्पोसिंटग कहा जाता है। इस प्रक्रिया में डैड बॉडी को स्टेनलैस स्टील के एक सिलैंडर में रखा जाता है। उसके साथ बायोडिग्रेडेबल मैटीरियल भी डाला जाता है। माइक्रोब डैड बॉडी और दूसरे मैटीरियल को तोड़ते हैं। एक महीने के भीतर डैड बॉडी पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी में बदल जाती है। एक डैड बॉडी से 36 बैग मिट्टी बनती है। न्यूयार्क ह्यूमन कम्पोसिंटग कानून पास करने वाला छठा अमरीकी राज्य बन गया है। सबसे पहले वाशिंगटन ने ह्यूमन कम्पोसिंटग की अनुमति दी थी।