हमले में घायल सैनिक के सीने में मिला जिंदा बम, जारी की X-Ray की तस्वीर

हमले में घायल सैनिक के सीने में मिला जिंदा बम, जारी की X-Ray की तस्वीर

नई दिल्लीः रूस और यूक्रेन के युद्व के बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक यूक्रेनी सैनिक के शरीर में जिंदा बम मिलने के बावजूद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सैनिक के शरीर से जिंदा ग्रेनेड को बाहर निकाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बखमुत में लड़ाई के दौरान एक जिंदा ग्रेनेड सैनिक के शरीर में चला गया था, जिसे यूक्रेनी सर्जन मेजर जनरल एंड्री वेरबा ने ऑपरेशन कर बाहर निकाल दिया। डॉक्टरों ने यह जानते हुए भी ऑपरेशन का जोखिम उठाया कि बम किसी भी वक्त फट सकता है। विस्फोट के खतरे को देखते हुए दो अन्य सैनिकों की मौजूदगी में जोखिम भरा ऑपरेशन किया गया और बम को शरीर से बाहर निकाला दिया गया।

सफल हुआ ऑपरेशन

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इस हथियार को वीओजी ग्रेनेड के रूप में जाना जाता है। यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”हमारे सैन्य डॉक्टरों ने एक वीओजी ग्रेनेड को निकालकर एक मिसाल पेश की है। ऑपरेशन के दौरान सभी चिकित्सकों ने बॉम्ब प्रूफ जैकेट पहनकर रखी थी। उन्होंने अपने मेडिकल गाउन के नीचे सुरक्षा कवच को पहना और इस मुश्किल सर्जरी को सफलता से पूरा कर दिया।

यूक्रेन ने एक्स-रे की तस्वीर जारी की

यूक्रेन की सेना ने एक एक्स-रे की तस्वीर भी जारी की है। जिसमें सैनिक के सीने में ग्रेनेड के सटीक स्थान को दिखाया गया है, जबकि एक अन्य तस्वीर में सर्जन को ऑपरेशन के बाद हाथों में विस्फोटक पकड़े हुए दिखाया गया है। बता दें यह घटना उस समय हुई जब रूसी सैनिकों ने बखमुत से पांच मील उत्तर-पूर्व में एक छोटे से नमक खनन शहर सोलेदार पर अपना हमला तेज कर दिया है।

सैनिक को रिकवरी के लिए भेजा गया

एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने यूक्रेन के सोलेदार शहर पर नियंत्रण कर लिया है। सशस्त्र बलों ने कहा कि घायल सैनिक को रिकवरी के लिए भेजा गया है। हालांकि, यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने यह नहीं बताया कि सर्जरी कब हुई या ग्रेनेड सैनिक के शरीर में कैसे घुस गया। मामले सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद एक यूजर ने लिखा, ”भगवान इस डॉक्टर की रक्षा करें और वह अपने जैसे और डॉक्टर भेजें। भगवान यूक्रेन के लोगों को आशीर्वाद दें।