अब सभी कॉमर्शियल वाहनों में लगा होगा GPRS System और Panic Button, पढ़ें आदेश की कॉपी 

अब सभी कॉमर्शियल वाहनों में लगा होगा GPRS System  और Panic Button, पढ़ें आदेश की कॉपी 

चंडीगढ़/प्रवेशः प्रशासन की ओर से कॉमर्शियल वाहनों को लेकर नए आदेश जारी किए गए है। जारी आदेशों के मुताबिक अब सभी कॉमर्शियल वाहनों में जीपीआरएस सिस्टम/पैनिक बटन लगाने के आदेश आज से जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश चंडीगढ़ के परिवहन सचिव नितिन कुमार यादव ने जारी किए हैं।

आदेश में साफ लिखा है कि चंडीगढ़ के अब सभी कॉमर्शियल वाहनों में (ऑटो को छोड़कर) जीपीआरएस सिस्टम यानी वाहिकल लोकेशन डिवाइस और पैनिक  बटन लगाने अनिवार्य होगा । यह आदेश एक अप्रैल से लागू होंगे । आदेशानुसार सभी को 31 मार्च तक जीपीआरएस सिस्टम/पैनिक  बटन  लगवाने होंगे नहीं तो एक अप्रैल के बाद चालान कटने शुरू हो जाएंगे ।