पंजाबः खेल जगत में शोक की लहर, दर्दनाक हादसे में कबड्डी प्रमोटर जसदेव गोला की मौत

पंजाबः खेल जगत में शोक की लहर, दर्दनाक हादसे में कबड्डी प्रमोटर जसदेव गोला की मौत

श्री माछीवाड़ा साहिब: माछीवाड़ा ब्लाक अंतर्गत झाड़ साहिब गांव के निवासी और अब अमेरिका में रहते कबड्डी प्रमोटर जसदेव सिंह गोला (50) की बीती रात सडक़ हादसे में मौत हो गई। जसदेव सिंह गोला समराला में आयोजित होने वाले वार्षिक कबड्डी कप में भाग लेने के लिए अमेरिका से आए थे और वे इस खेल मेले का खूब प्रचार करते थे। बीती रात वह सरहिंद नहर किनारे गढ़ी पुल से झाड़ साहिब को अपनी इनोवा कार से जा रहे थे तभी एक दुर्घटना हो गई जिससे उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। घायल हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

हादसा कैसे हुआ इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जसदेव सिंह गोला राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी व फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुके हैं, जिनका खेल जगत में अच्छा नाम था। अब वे कबड्डी प्रमोटर के रूप में इस खेल को बढ़ावा दे रहे थे और अमेरिका में रहते हुए भी वे अपने पंजाब की मिट्टी और खेल से जुड़े हुए थे। कबड्डी प्रमोटर जसदेव सिंह गोला की मौत से खेल जगत में शोक की लहर पाई जा रही है।