कुटलैहड़ के किसी भी सरकारी स्कूल के 100 मीटर के दायरे में नहीं बिकेगा कोई भी नशीला पदार्थ: देवेन्द्र भुट्टो 

कुटलैहड़ के किसी भी सरकारी स्कूल के 100 मीटर के दायरे में नहीं बिकेगा कोई भी नशीला पदार्थ: देवेन्द्र भुट्टो 

बंगाणा में कुटलैहड़ के सभी प्रिंसीपल हैडमास्टर के साथ बैठक में नशा मुक्त ऊना पर हुई चर्चा

कुटलैहड़ के सभी सरकारी स्कूलों में होगी मेंडल टीचर की नियुक्ति,मल्टी टास्क बनेगी कमेटियां

ऊना/सुशील पंडित : कुटलैहड़ विस क्षेत्र के सभी सरकारी डिग्री कॉलेज, प्लस टू, हाई स्कूल के प्रिंसिपल हैडमास्टर की बैठक मिनी सचिवालय बंगाणा बैठक हाल में सम्पन्न हुई। इस बैठक में कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बही एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार,तहसीलदार बंगाणा रोहित कँवर थाना प्रभारी बंगाणा रवि पाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से रोककर पढ़ाई व खेलों की तरफ रुझान करना है। बैठक में विधायक ने हर स्कूल प्रिंसिपल से सुझाव लिए ओर हर सम्भव प्रयास से कुटलैहड़ विस क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में सहयोग की मांग की। भुट्टो ने सम्बोधन में कहा कि कुटलैहड़ के हर स्कूल में एक मेंटल टीचर की नियुक्ति होगी। जो स्कूली छात्रों को नशे से दूर रखने और हर समय छात्रों पर पैनी नजर रखेगा। बहीं हर स्कूल में मल्टी टास्क कमेटी का गठन होगा और यह कमेटी छात्रों को नशे पर जागरूक करेगी। भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र के हर सरकारी स्कूल के 100 मीटर के दायरे के अंदर किसी प्रकार का कोई नशे का समान जैसे बीड़ी, सिगरेट ,जर्दा, शराब ,भंग, चरस, चिट्टा आदि का अगर कोई व्यापार करता है। तो पुलिस प्रशासन उंसे तुरंत बन्द करवाकर उसपर कार्रवाई करे। 
उन्होंने ने कहा कि एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार टीम सहित समय समय पर कुटलैहड़ विस क्षेत्र के हर स्कूल का निरीक्षण करेंगे और अगर स्कूल परिसर में कोई नशे का सामान मिलता है। तो उक्त स्कूल पर कार्यवाई की जाएगी। भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र के हर स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि स्कूल परिसर चोरी डकैती आदि घटनाओं से भी बच सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल को नशा मुक्त बनाने की मुहिम को तेज़ी से आगे ले जा रही है और नशे में सम्मिलित  पर पुलिस को सख्ती से कार्यवाई करने के आदेश सरकार् की तरफ से दिए गए है। भुट्टो ने कहा कि वर्तमान समय मे युवा वर्ग नशे के दलदल में धंसता जा रहा है। उन्हें रोकने के लिए हमें स्कूल से ही शुरुआत करनी होगी और प्राइमरी से ही हमें बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना होगा। ताकि युवा पीढ़ी नशे के दलदल में जाने की बजाए पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी अपनी रुचि दिखाकर जीवन को बर्बाद करने की बजाए कामयाब कर सकें।
 विधायक ने कहा कि खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी बंगाणा द्वारा समय समय-समय पर स्कूलों में छात्रों को जागरूक करने के लिए अलग से प्रशिक्षण होंगे और स्कूल के 100 मीटर के दायरे में पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्कूल में दबिश देकर चैकिंग करेंगे ताकि स्कूल के इर्द गिर्द कोई नशे का कारोबार न हो सके। भुट्टो ने कुटलैहड़ के सभी सरकारी स्कूलों की समस्याओं को भी सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रिंसीपल सुरेश शर्मा, भूपेंद्र सिंह, देवेन्द्र चौहान राजपाल सरोही, हैडमास्टर सुरेश भारती, राजेन्द्र जम्वाल के अलाबा सभी स्कूलों के प्रिंसिपल हैडमास्टर मौजूद रहे।