मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम के तहत बददी स्कूल के बच्चों ने रोपी हरियाली

मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम के तहत बददी स्कूल के बच्चों ने रोपी हरियाली

नगर परिषद उपाध्यक्ष मान सिंह मैहता ने किया कार्यक्रम का आगाज

बददी/सचिन बैंसल :राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बददी में पौधारोपण मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान प्रधानाचार्य रामलाल अध्यक्षता में मनाया गया।  इसमें स्कूल के सभी  एनएसएस वॉलिंटियर्स ने भी हिस्सा लिया । पौधारोपण  वार्ड नंबर 1 के डेवलपिंग पार्क में एम.सी , कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार तथा नगर परिषद वाईस चेयरमैन मान सिंह मैहता की अध्यक्षता में किया गया।  कार्यक्रम में स्कूल के एस.एम.सी प्रधान तथा प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे।  इस पौधारोपण में विशेष रूप से सेवानिवृत्त  पूर्व सैनिक रिटायर्ड सूबेदार विजय कुमार तथा रिटायर्ड हवलदार श्याम लाल भी उपस्थित रहे और जिन्होने एनएसएस वॉलिंटियर्स के साथ पौधारोपण किया ।
अंत में सभी एन.एस.एस स्वयंसेवकों ने शपथ भी ग्रहण की पंच प्राण शपथ ग्रहण की।  शपथ ग्रहण में कैसे हम अपने पर्यावरण को बचाएंगे और इन पौधों की रक्षा करेंगे यह थीम रही।  इस मौके पर एनएसएस प्रभारी रजत ठाकुर तथा एनएसएस प्रभारी सरोज पटियाल तथा उनके साथ ममता ठाकुर , डी.पी जसवंत राय  मौजूद रहे । इस मौके पर प्रधानाचार्य रामलाल जी ने सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स को संबोधित किया और इन पौधों की रक्षा के बारे में बताया और कैसे हम अपने पर्यावरण की रक्षा कर सकेंगे। तथा प्रधानाचार्य जी ने मुख्य रूप से उपस्थित एमसी ईओ ललित कुमार जी तथा नगर पालिका वाईस चेयरमैन मान सिंह मैहता साथ में एसएमसी प्रधान रामू कुमार एवं मुख्य रूप से उपस्थित एक्स सर्विसमैन विजय कुमार रिटायर्ड सूबेदार और श्यामलाल रिटायर्ड हवलदार का धन्यवाद किया । अंत में प्रधानाचार्य रामलाल ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का भी धन्यवाद किया जिन्होंने हमें सही समय पर पौधे उपलब्ध  करवाए धन्यवाद।