मृतकों व लापता के परिवारों को नालागढ़ उपमंडल प्रशासन ने दी सहायता

मृतकों व लापता के परिवारों को नालागढ़ उपमंडल प्रशासन ने दी सहायता

एसडीएम के माध्यम से प्रभावित परिवारों को बांटी राशन किटें

केमिकल उद्योग के प्रभावित परिवारों के जख्मों पर लगाया मरहम


बददी\सचिन बैंसल :नालागढ़ उपमंडल प्रशासन ने झाड़माजरी के केमिकल उद्योग के मृतक व लापता के परिवारों को राशन की सहायता प्रदान की है। प्रशासन ने यह सहायता समस्त 9 मृतकों के परिवारों को प्रदान की है। राशन किटों का वितरण उद्योग परिसर के बाहर किया गया। बददी के तहसीलदार राजेश जरयाल ने बताया कि एसडीएम के दिशा निर्देश अनुसार यह राशन किटें आबंटित की गई हैं। इस अवसर पर हैल्प द गल्र्स समूह की अध्यक्ष शकुंतला पटियाल, पालो देवी व भानु गौतम भी उपस्थित रही। तहसीलदार ने बताया कि यह राशन किटें मृतकों व लापता चंपो देवी, काजल, कल्पना अहिरवा, काजल भारती, शशि, सोनी, रहनुमा व राखी के परिवारों को प्रदान की गई।