100 से ज्यादा परिवारों ने थामा भाजपा का दामन

100 से ज्यादा परिवारों ने थामा भाजपा का दामन
अनुसूचित जाति मोर्चा का स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित
ऊना/सुशील पंडित : रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के मैदान में अनुसूचित जाति मोर्चा का स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित हुआ। स्वाभिमान सम्मेलन में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी इस दौरान मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित करीब 100 परिवारों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप और वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने इन सभी लोगों का पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने प्रचार अभियान को गति प्रदान करने के लिए मोर्चे और प्रकोष्ठों के सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है और उसी के तहत अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन को शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के सभी उपलब्धियों और जन हितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और उन्हें भाजपा के मिशन रिपीट को सफल बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मत प्रतिशतता को बढ़ाने का काम करें। सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस ने अनुसूचित जाति वर्ग को हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, जबकि वर्ग विशेष के लिए लाभकारी योजना बनाने की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया गया। सतपाल सत्ती ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर की अगुवाई में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू की गई हैं। जिनका  लाभ पात्र लोगों तक पहुंचा है।
उधर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के स्वाभिमान सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अनेकों योजनाएं बनाई हैं और उनका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन भी किया गया है। कश्यप ने दावा किया कि प्रदेश भर में जहां भी उन्होंने मौजूदा हालात में दौरे किए हैं वहां पर अनुसूचित जाति वर्ग के करीब 65 से 70 फ़ीसदी लोग प्रदेश सरकार की योजनाओं के चलते भाजपा का साथ दे रहे हैं।
वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोर्चा प्रकोष्ठ सक्रिय करने के उद्देश्य से सम्मेलनों का आयोजन किया था उसका लाभ भी चुनाव में पार्टी को मिला था लिहाजा उसी तर्ज पर यहां पर पार्टी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार जयराम ठाकुर के नेतृत्व में एक बार फिर प्रदेश की सत्ता की बागडोर संभालेगी।
बाबा रविन्द्र दास, जिला अध्यक्ष सुरम सिंह, मंडल अध्यक्ष हरपाल गिल, सब्जी मंडी के अध्यक्ष बलबीर बग्गा, जिला महामंत्री राज कुमार पठानिया,मंडल महामंत्री अशोक धीमान, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष संजय संजू पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश चंद,जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, मैतपुर बरखेड़ा नगर परिषद अध्यक्ष अंजू बाला ,संतोषगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला देवी, सेवानिवृत्त तहसीलदार बलदेव चांद ,  रमेश चंद मली, प्रेमचंद संतोषगढ़, मास्टर सुखदेव, डॉ रामपाल सैनी पंडित हरीश पहुलाल भारद्वाज, दीदार सिंह, बलवंत ठाकुर उपस्थित रहे।