केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, CM पद से इस्तीफे की कोर्ट में याचिका दायर !

केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, CM पद से इस्तीफे की कोर्ट में याचिका दायर !

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सीएम की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली हाई कोर्ट में सुरजीत सिंह यादव की ओर एक याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद भी मुख्यमंत्री ने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। कहा जा रहा है कि हाईकोर्ट से मांग की गई है कि सीएम केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उधर, ईडी ने सीएम केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करते हुए उनकी 10 दिन की रिमांड मांगी गई। कहा गया है कि इस हाईप्रोफाइल मामले में उनसे गहन पूछताछ होनी है।

केजरीवाल को लिखित में दिया गया गिरफ्तारी का कारण

एएसजी राजू ने कहा कि सीएम की गिरफ्तारी में पीएमएलए की विभिन्न धाराओं का पालन किया गया था। गिरफ्तारी का कारण केजरीवाल को लिखित में दिया गया है। गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को देने के साथ ही उन्हें लिखित तौर पर भी बता दिया गया है। हालांकि केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के मामले में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे।

क्या मुख्यमंत्री पद से देना पड़ेगा इस्तीफा?

इस सवाल को समझने के लिए हाल ही में झारखंड में हुए घटनाक्रम को देखा जा सकता है। झारखंड में भी दिल्ली जैसा ही मामला सामने आया था। भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कई समन जारी किए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी के गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद झारखंड में चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। झारखंड के हाल ही में हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद दिल्ली में भी संशय बढ़ गया है। लेकिन केजरीवाल के इस्तीफा को लेकर अभी तक कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया है।

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी दे चुके हैं इस्तीफा

झारखंड के घटनाक्रम के साथ-साथ दिल्ली में भी दो ऐसे उदाहरण हैं, जिससे केजरीवाल के इस्तीफा देने की आशंका बढ़ जाती है। मनीलॉन्ड्रिंग मामले में ईडी दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के दो नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, वहीं सत्येंद्र जैन ने भी स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। ऐसे में अब उनकी ही पार्टी के मुखिया की गिरफ्तारी के बाद उनके इस्तीफे की भी चर्चा काफी तेज हो गई है। विपक्षी दल भी केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।