जालंधर: ईसाई समुदाय पीएपी में करेंगे प्रदर्शन

जालंधर: ईसाई समुदाय पीएपी में करेंगे प्रदर्शन

जालंधर (वरुण) जालंधर में सोमवार को पीएपी चौक में सुबह 10 बजे ईसाई भाईचारे के लोग एकत्रित होंगे। इस दौरान रोष जताते हुए वह ट्रैफिक में भी बाधा पेश कर सकते हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन के साथ देर रात तक चली बैठक में केवल पीएपी ग्राउंड के सामने रोष प्रदर्शन करने पर सहमति बनी थी। लेकिन कुछ ईसाई नेताओं द्वारा ट्रैफिक में बाधा पेश करने के संकेत भी दिए जा रहे हैं। दरअसल, वारिस पंजाब दे संस्था के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने प्रभु यीशु मसीह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से लेकर ईसाई भाईचारे के लोगों में भारी रोष है। उनका आरोप है कि प्रभु यीशु मसीह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से ईसाई भाईचारे के लोगों की धार्मिक भावनाएं तो आहत हुई ही हैं, साथ ही उनमें रोष बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते उक्त फैसला लिया गया है।

इस बारे में पंजाब क्रिश्चियन मोमेंट के प्रदेश अध्यक्ष हमीद मसीह ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने समूचे संसार को नेक राह पर चलने को प्रेरित किया था। जबकि इस संस्था के प्रमुख द्वारा प्रभु यीशु मसीह को लेकर की गई टिप्पणी से समाज आहत है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अमृतपाल सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग रखी। उन्होंने कहा कि पहले पीएपी चौक जाम करने की योजना थी, लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। जिसके चलते पीएपी ग्राउंड के सामने ईसाई भाईचारे के लोग एकत्रित होकर रोष जताएंगे। यह रोष प्रदर्शन शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।