जालंधरः द घनश्याम स्वीट्स पर GST विभाग की रेड

जवाहर नगर मार्केट में देर रात तक चलती रही कार्रवाई

जालंधरः द घनश्याम स्वीट्स पर GST विभाग की रेड
जालंधरः द घनश्याम स्वीट्स पर GST विभाग की रेड

जालंधरः पंजाब के अमृतसर से बड़ी ख़बर सामने आई है। अमृतसर की मशहूर बांसल स्वीट्स शाप पर इनकम टैक्स विभाग की रेड के बाद जालंधर में भी द घनश्याम स्वीट्स पर आयकर विभाग ने छापामारी की है। द घनश्याम स्वीट्स भी अमृतसर स्थित बांसल स्वीट्स की ही ब्रांच है। देर सांय अमृतसर से आए टीम के अधिकारियों ने द घनश्याम पर छापा मारा। इसके बाद देर रात तक कार्रवाई चलती रही। 

रिकार्ड खंगालने में जुटे अधिकारी

छापमारी के बाद जो लोग अंदर से थे उन्हें बाहर नहीं आने दिया गयाऔर बाहर से लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। देर रात तक आयकर विभाग के अधिकारी दुकान का रिकार्ड खंगालने में जुटे रहे। आयकर विभाग अमृतसर से आए अधिकारियों ने दुकान में काम करने वाले स्टाफ से भी पूछताछ की। 

बांसल स्वीट्स से मिले इनपुट के आधार पर की रेड

आयकर विभाग की छापामारी में क्या निकल कर सामने आया है। इसके बारे में अधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे हैं। पता चला है कि अमृतसर की मुख्य दुकान बांसल स्वीट्स से मिले इनपुट के आधार पर आयकर विभाग की टीम ने जालंधर में आकर ब्रांच घनश्याम पर छापा मारा है। 

विभाग ने अमृतसर में स्थित बांसल स्वीट्स पर की थी छापामारी 

बता दें कि पिछले दिने आयकर विभाग की अमृतसर टीम ने अमृतसर में स्थित बांसल स्वीट्स पर छापामारी की थी। वहां पर छापामारी के दौरान स्टाफ और मालिकान से पूछताछ की थी। इसके बाद दुकान का सारा रिकार्ड भी अपने कब्जे में लेकर उसे खंगाला था। छापामारी के बाद आयकर विभाग के अधिकारी कुछ रिकार्ड अपने साथ भी लेकर चले गए थे। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह आयकर विभाग की छापामारी थी या फिर सर्वे था।