जालंधरः सर्विस स्टेशन की आड़ में करता था शराब सप्लाई, पेटियों सहित आरोपी गिरफ्तार

जालंधरः सर्विस स्टेशन की आड़ में करता था शराब सप्लाई, पेटियों सहित आरोपी गिरफ्तार

जालंधर, ENS: थाना रामामंडी की पुलिस ने चौगिट्टी के पास सर्विस स्टेशन की आड़ में शराब सप्लाई करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 पेटी अवैध शराब की बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान धनोवाली के रहने मनिंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी ठेके के कारिंदे से लेकर शराब की सप्लाई लेकर अपने आस पास के इलाकों में बेचता था।

वह बीते दिन शराब की सप्लाई गाड़ी लेकर चौगिट्टी से धनोवाली की तरफ आ रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली और उन्होंने नाकेबंदी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना रामामंडी के जांच अधिकारी एएसआई सुरिंदर पाल ने बताया कि वह नाकेबंदी के दौरान चौगिट्टी के पास मौजूद थे, जहां उन्हें सूचना मिली कि आरोपी आल्टो कार में सवार होकर शराब लेकर आ रहा है।

इस दौरान उन्होंने नाकेबंदी के दौरान आरोपी को तालाशी के लिए रोका। तालाशी दौरान 5 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ दौरान पता चला कि उसकी सर्विस स्टेशन के कारण जान पहचान बन गई थी। जिसके बाद वह अधिक पैसे कमाने की चाह में अपने जानकार ठेके पर काम कर रहे कुणाल सहगल से शराब की सप्लाई लेकर आगे बेचता था। इस मामले में पुलिस ने उसे भी नामजद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।