ट्रैफिक नियमों में हुआ बदलाव, नियम तोड़ने पर होगी अनोखी कार्रवाई

ट्रैफिक नियमों में हुआ बदलाव, नियम तोड़ने पर होगी अनोखी कार्रवाई

चंडीगढ़ः सिटी ब्यूटीफुल में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने एक नया फॉर्मूला जारी किया है। अब अगर किसी को बिना हेलमेट या ओवर स्पीड या खतरनाक ड्राइविंग या मोबाइल सुनने पर चालान मिलता है और उसका लाइसेंस सस्पेंड हो जाता है तो उसे क्लास के बाद टेस्ट देना होगा। यह पेपर 30 अंकों का होगा और इसमें 24 अंक लाना जरूरी है। ये कक्षाएं सेक्टर 23 के ट्रैफिक पार्क में होनी हैं। इसी तरह, अब उल्लंघन करने वाले का लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा, उसे 30 अंकों की परीक्षा पास करनी होगी और उसके बाद उसे एक प्रमाणपत्र मिलेगा। इसके बाद ही उनका लाइसेंस जारी किया जाएगा।

मीडिया की टीम चंडीगढ़ में उस क्लास में पहुंची, जहां लोग 30 नंबर का पेपर दे रहे थे, जिसमें आपको 4 विकल्प मिलेंगे, जिनमें से आपको सही जवाब देना होगा। यदि आप फेल हो गए तो दोबारा क्लास होगी और दोबारा परीक्षा होगी तभी आपको लाइसेंस मिलेगा। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर भूपिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपका लाइसेंस सस्पेंड हो गया है और आप फिर भी गाड़ी चला रहे हैं तो आपको भारी जुर्माना और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

भूपिंदर सिंह ने आगे कहा कि ज्यादातर ऑनलाइन चालान काटने वालों ने कक्षाएं शुरू कर दी हैं, पहले वे कक्षाएं लेंगे, फिर परीक्षा होगी, उसके बाद उन्हें एक प्रमाण पत्र मिलेगा और उसके बाद ही उनका लाइसेंस उन्हें सौंपा जाएगा। मकसद यह है कि वे दोबारा ऐसी गलती न करें क्योंकि उनकी कक्षाएं सुबह से शाम तक चलती हैं। कभी-कभी लोग कहते हैं कि उन्हें केवल पैसे देने होंगे लेकिन उन्हें यह भी एहसास करना होगा कि नियमों का उल्लंघन करने से कितना नुकसान होगा।