जालंधरः अब पुलिस को निशाना बनाने लगे चोर, DC दफ्तर में कांस्टेबल की एक्टिवा हुई चोरी

जालंधरः अब पुलिस को निशाना बनाने लगे चोर, DC दफ्तर में कांस्टेबल की एक्टिवा हुई चोरी

जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदाते इस कदर बढ़ गई है कि अब चोर पुलिस के वाहनों को ही निशाना बनाने में लग गए है। दरअसल, सरकारी काम के लिए डीसी दफ्तर में आए कांस्टेबल की एक्टिवा चोरी हो गई। एनआरआई थाने में तैनात कांस्टेबल हरदीप सिंह ने शिकायत के बाद थाना नबी बारादरी की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। एनआरआई थाने में तैनात कांस्टेबल हरदीप सिंह ने थाना बारादरी की पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सरकारी काम से अपनी स्कूटरी पर सवार होकर डीसी दफ्तर आया था।

इस दौरान उसने स्कूटरी पार्किंग में खड़ी की थी। पीड़ित ने बताया कि जब वह काम खत्म होने के बाद वापिस पार्किंग में आया तो देखा कि वहां से स्कूटरी गायब थी। पीड़ित ने कहा कि पहले तो उसे लगा कि वहां से निकलने समय किसी ने स्कूटरी इधर उधर लगा दी होगी. लेकिन काफी देर ढूंढने के बाद उसे उसकी स्कूटी नहीं मिली तो पता चला उसकी स्कूटरी को चोरी हो गई है।

जिसके बाद उसने थाना बारादरी की पुलिस को शिकायत दी। थाना बारादरी के जांच अधिकारी एएसआई बलकरन सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद उन्होंने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसकी तलाश में पार्किंग से बाहर निकलते रूट के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।