जालंधरः भगवान महार्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा को लेकर रुट प्लान हुआ जारी

जालंधरः भगवान महार्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा को लेकर रुट प्लान हुआ जारी

जालंधर, ENS: भगवान महार्षि वाल्मीकि के प्रकाश दिवस के संबंध में कल निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा रुट प्लान जारी किया गया है। दरअसल, कल भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी द्वारा शहर में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम प्राचीन मंदिर अली मोहल्ला से शुरू होकर भगवान वाल्मीक जी चौंक-लव कुश चौक, भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियापुर, माई हीरां गेट, शीतला माता मंदिर, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी, बस्ती अड्डा से होते हुए अली मोहल्ला भगवान वाल्मीकि मंदिर पर समाप्त होगी।

इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। इस शोभा यात्रा को ध्यान में रखते हुए और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए, ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने निम्नलिखित बिंदुओं पर यातायात को सुबह 10.00 बजे से रात 10.00 बजे तक डायवर्ट किया गया है।

जिसमें नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, भारतीय स्टेट बैंक के पास परिंदा चौक, पीएनबी चौक,  जीपीओ (प्रेस क्लब) चौक, श्री नामदेव चौक, शास्त्री चौक, मौड़ प्रतापबाग, मौड़ हेनरी पेट्रोल पंप, भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर वन-वे, एकहरी पुली के सामने, होशियारपुर रेलवे फाटक, टांडा चौक, टांडा रेलवे फाटक, टी-प्वाइंट गोपाल नगर, पुरानी सब्जी मंडी चौक, मौड़ महालक्ष्मी नारायण मंदिर पुरानी जेल के पास, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, टी-प्वाइंट शक्ति नगर, फुटबॉल चौक आदि शामिल है।

इस दौरान वाहन चालकों और जनता से अपील की गई है कि ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वह 26/10/2023 को शोभा यात्रा के उक्त निर्धारित मार्ग का उपयोग करने के बजाय डायवर्ट किए गए मार्ग और अन्य वैकल्पिक लिंक मार्गों का उपयोग करें। इस संबंध में अधिक जानकारी और सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर कॉल किया जा सकता है।