जालंधरः मशहूर मोबाइल विक्रेताओं की बढ़ी मुश्किलें

जालंधरः मशहूर मोबाइल विक्रेताओं की बढ़ी मुश्किलें

Flipkart के पार्सलों से फोन चोरी कर बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार

जालंधर, ENS: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेशों पर कमिश्नरेट पुलिस ने मशहूर पार्सल कंपनी फ्लीपकॉर्ट (ई-कार्ड कंपनी) के पार्सलों से फोन गायब की शिकायत के मामले में गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम बीएसएफ चौक के पास गश्त के दौरान गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबीर ने टीम को सूचना दी कि लोडवाली रोड़ फाटक के पास दो व्यक्ति चोरी के फोन बेचने की फिराक में खड़े है। 

सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब आरोपियों से  पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी पार्सल रिसीव करने का काम करते है। उक्त आरोपी साजिश के तहत पार्सल से फोेन और अन्य सामान चोरी करके ग्राहकों को खाली डिब्बे भेजकर धोखाधड़ी कर रहे थे।

इस काम में आरोपियों के साथ नकोदर सहित अन्य लड़के जुड़े हुए है। जिनके पास अभी भी चोरी के फोन मौजूद है। आरोपियों की पहचान सन्नी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी लोडवाली रोड़ जालंधर और रवि पुत्र विजय कुमार निवासी करतारपुर के रूप में हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी जालंधर के मशहूर मोबाइल विक्रेताओं को चोरी के फोन बेचते है और पुलिस को प्रांभिक जांच मे 120 चुराए हुए फोनों का पता चला है, जो इन आरोपियों ने दुकानदारों को बेचे है। पुलिस ने उक्त मोबाइल विक्रेताओं की दुकानों पर दबिश भी दी थी ।

पुलिस की इस कारवाई से मोबाइल विक्रेताओं के हाथ पांव फुल गए है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मशहूर मोबाइल विक्रेता अब एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। बताया जा रहा है कि जल्द उक्त मोबाइल विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस शिकंजा कसकर मामला दर्ज कर सकती है। अगले प्रकाशन में मोबाइल विक्रेताओं के नामों को भी प्रकाशित किया जाएगा।