जालंधरः लोकसभा चुनाव में 13 सीटों को लेकर बाजवा ने CM मान को किया चैलेंज, देखें वीडियो

जालंधरः लोकसभा चुनाव में 13 सीटों को लेकर बाजवा ने CM मान को किया चैलेंज, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावो को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर ली है। इसी के चलते कांग्रेस नेता राजिंदर सिंह रिटायर्ड एएसपी के द्वारा आज नई दाना मंडी करातरपुर में कांग्रेस विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब प्रभारी दविंदर यादव, पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वाड़िंग, सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेता शामिल हुए। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रताप बाजवा ने बताया कि सभी पार्टियों के द्वारा चुनावों की तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं कांग्रेस के द्वारा आज जालंधर के करतारपुर हल्के में रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि संगरूर में आप पार्टी उप-चुनाव हार गई। वहीं जालंधर में उपचुनाव को लेकर आप पार्टी ने सभी नेताओं को मैदान में उतारा हुआ था।

वहीं विधानसभा में सीएम मान भगवंत द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर जमकर सीएम मान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में कोई अकलमंदी की बात नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि विधानसभा में एक सीएम ताले लेकर पहुंचता है और स्पीकर को कहता है कि विधानसभा को ताले लगा दिए जाए, यह कहां की गरिमा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में लोगों को आ रही परेशानियों को लेकर मुद्दे उठाए जाते है। लेकिन भगवंत मान की सरकार के पास आम बजट में देन-लेन में कुछ नहीं था। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने पंजाब को झूठ बोला है। बाजवा ने कहा कि आप ने पंजाब के साथ धोखा किया है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में मेरी बात का एक भी जवाब नहीं सरकार दे पाई। वहीं सीएम मान के लोकसभा में 13-0 से विजय होने को लेकर प्रताप बाजवा ने चैलेंज किया है कि पंजाब में आप के खाते में 0 सीट आएंगी और 13 में अन्य पार्टियों के खाते में सीटे जाएंगी। वहीं कांग्रेस से बस्सी पठाना के आप में जाने के सवाल पर कहा कि उसने खुदकुशी की है। उन्होंने कहा कि वह पहले पीपीपी पार्टी में रहा, उसके बाद वह अकाली में चला गया। वहीं अब आप पार्टी में चला गया। बाजवा ने कहा कि आप पार्टी के पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कोई नेता नहीं है। जिसके कारण वह पहले सुशील रिंकू को लेकर गए और उन्हें चुनाव लड़वाया। वहीं अब गुरप्रीत बस्सी पठाना को लेकर पार्टी में लेकर गए है और अब उसे चुनाव लड़वाने की चर्चा चल रही है।

वहीं उन्होंने अकाली-भाजपा के गठबंधन को लेकर कहा कि भाजपा वही पार्टी है कि जिसने पिछले किसान आंदोलन में किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया था। इसी के चलते अकाली दल ने गठबंधन तोड़ा था। वहीं इस बार भी किसान सड़कों पर बैठे हुए है और अकाली दल फिर से उसी पार्टी के साथ गठबंधन करने जा रही है। वहीं रैली के दौरान प्रधान राजा वाड़िंग ने कहा कि दोआबे के लोग काफी इंकलाबी है। वहीं उन्होंने इस रैली में कांग्रेस नेता राजिंदर सिंह  को मजबूत करने के लिए लोगों से अपील की है। वहीं इस मौके पर पंजाब प्रभारी दविंदर यादव ने कहा कि पंजाब विधानसभा को लेकर कहा कि विधानसभा में पिछले कुछ दिनों में जो कुछ हुआ है उससे विधानसभा का स्तर काफी गिरता हुआ दिखाई दिया। वहीं पंजाब की 13 सीटों को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस कई युवाओं को मैदान पर उतार रही है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस नवजोत सिद्धू पर सीएम मान द्वारा विधानसभा में की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते है। इस मामले को लेकर नवजोत सिद्धू ही बता सकते है। 13 सीटों को लेकर उन्होंने कहा कि अभी स्क्रीनिंग हो रही है। जल्द ही चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा सकता है। वहीं राजिंदर सिंह को लेकर कहा कि वह मजबूत कैंडिडेट के रूप में मैदान मेें उतर सकते है। उन्होंने कहा कि आज की रैली में उन्होंने दिखा दिया है कि कांग्रेस पार्टी के साथ और राजिंदर के साथ लोग मजबूती के साथ खड़े है। वहीं राजा वाड़िंग ने कहा कि विधानसभा में जो कुछ हुआ है उन्होंने आज तक ऐसा माहौल नहीं देखा। उन्होंंने कहा कि वह भगवान से अरदास करते है कि ऐसा माहौल कभी दोबारा ना हो। उन्होंने कहा कि विधानसभा में कोटली के साथ सीएम मान द्वारा किया गया बर्ताव निंदनीय है।