जालंधरः क्रिकेटर हरभजन सिंह के नाम पर लोगों से ठगी

जालंधरः क्रिकेटर हरभजन सिंह के नाम पर लोगों से ठगी

जालंधर/वरुण/हर्ष: राज्यसभा सदस्य एवं क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, हरभजन सिंह के नाम पर ठगों सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर भज्जी के नाम से अकाउंट बनाकर ऑडियो मैसेज छोड़े जा रहे हैं। क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी ने फर्जी अकाउंट के बारे में पता चलते ही कड़ा संज्ञान लिया है।

हरभजन सिंह ने तुरंत अपने ट्विटर हैंडल पर मैसेज छोड़ा ' फेक अकाउंट से सतर्क रहें, यदि आपको कोई हरभजन 3 से मैसेज करता है और आपसे संपर्क करने की कोशिश करता है तो उसका जवाब न दें। वह आपसे पैसे मांगेगा और यह फर्जी अकाउंट है।' हरभजन ने अपने ट्वीट के अंत में लिखा है कि यह उनका इंस्टाग्राम पर उनका अकाउंट नहीं है। इस फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर भज्जी ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल से भी की है।