जालंधरः 2 सनैचर और 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

जालंधरः 2 सनैचर और 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

32 बोर पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और 260 ग्राम हैरोईन बरामद

जालंधर (वरुण)। पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू के दिशानिर्देशों पर सीआईए स्टाफ 1 की टीम ने हथियारों के दम पर सनैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरिपोयं की पहचान सतिंदर कुमार पुत्र भोला राम वासी न्यू रत्न नगर, गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरजीत सिंह वासी अर्जन नगर के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए डीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा ने बताया कि एसीपी परमजीत सिंह की देखरेख में सीआईए प्रभारी अशोक शर्मा की टीम वर्कशाप चौक पर मौजूद थी, तभी सूचना मिली कि टैगोर अस्पताल के नजदीक एक घर में दोनो आरोपी छिपे हुए हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए पुलिस ने दोनो आरोपियों को बल्टर्न पार्क के पास से काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 32 बोर की पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और सनैचिंग की गई सोने की चेन बरामद की है। आरोपी सतिंदर के ऊपर पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। 

इसी तरह सीआईए 1 की टीम ने लैदर काम्पलैक्स रोड से 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरिपियों की पहचान जसकरन सिंह पुत्र निर्मल सिंह, विशालदीप सिंह पुत्र सिरमल सिंह दोनो वासी गुमटाला अमृतसर के तौर पर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से मोटरसाइकिल आर 15 और 260 ग्राम हैरोईन बरामद की है। कमिश्नरेट पुलिस ने 4 आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है।