जालंधरः The Hope ट्रैवल एजेंट के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, देखें Live 

जालंधरः The Hope ट्रैवल एजेंट के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, देखें Live 

जालंधर, ENS: पिम्स अस्पताल के पास The Hope ट्रैवल एजेंट के खिलाफ किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं किसानों का कहना है कि होप इमिग्रेशन के मालिक संदीप ने उनकी बेटी को इंग्लैंड वर्क परमिट पर 27 लाख रुपए लेकर भेजा था। जहां किसान यूनियन ने कहा कि इस दौरान इमिग्रेशन मालिक ने कहा एग्रिमेंट किया था कि उसे वहां पर 2 लाख रुपए प्रति माह के हिसाब से सैलेरी दी जाएगी और वहां पर उससे 8 घंटे काम लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके पास एग्रिमेंट के सारे सबूत मौजूद है। 

Live देखने के लिए Link पर Click करें

किसान नेता ने कहा कि अब उनकी बेटी एक माह फ्री रह रही है। वहीं आरोप है कि अब ट्रैवल एजेंट द्वारा बाद गाड़ी देने की शर्त रखी गई। पीड़ित ने कहा कि इस मामले को लेकर वह ट्रैवल एजेंट के दफ्तर पर 20 बार चक्कर लगा चुके है। लेकिन ट्रैवल एजेंट द्वारा मामले को शांत करके मसले को हल करने के लिए मीठी गोलियां दी गई। उन्होंने कहा कि उनकी बच्ची अकेली गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रैवल एजेंट ने वहां पर उक्त कंपनी के जरिए 9 से 10 बच्चे परिवार के साथ भेजे है। संजीव सिंह रंधावा ने कहाकि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह इसी तरह अपना धरना जारी रखेंगे।

उनकी मांग है कि या तो उनके पैसे वापिस दिलवाए जाए या फिर उनकी बेटी को विदेश में नौकरी दिलवाई जाए। किसान नेता का कहना है कि उनकी बेटी वहां पर भूखी मर रही है। हालात ये हो गए है कि अब वह ना तो वापिस आ सकती है और ना ही उसके पास रहने के लिए ज्यादा पैसे है। ऐसे में उन्होंने ट्रैवल एजेंट संदीप और हरदीप के खिलाफ दफ्तर के बाहर धरना लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।