जालंधरः दिन-दिहाड़े UCO Bank में हुई लूट को लेकर ACP ने किया बड़ा खुलासा

जालंधरः दिन-दिहाड़े UCO Bank में हुई लूट को लेकर ACP ने किया बड़ा खुलासा
जालंधरः दिन-दिहाड़े UCO Bank में हुई लूट को लेकर ACP ने किया बड़ा खुलासा

जालंधर, (वरुण):  महानगर में लूट की वारदातें एक बार फिर से बढ़नी शुरू हो गई है। वहीं आज ताजा मामला यूको बैंक से लूट का मामला सामने आया है। दिन-दिहाड़े 4 लुटेरों ने हथियारों के बल पर सोढल रोड स्थित यूको बैंक से 13 लाख रुपए और बैंक कर्मी से गहने लूटकर फरार हो गए। वहीं इस मामले को लेकर एसीपी नॉर्थ मोहित कुमार से बातचीत की गई। तभी बैंक में सुरक्षा को लेकर एक बहुत बड़ा लैप्स सामने आया है। दरअसल, लूट की वारदात के समय बैंक में कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था। गौर हो कि इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इस यूको बैंक में रोज करोड़ों रुपये का लेन-देन होता है उसमें सुरक्षा कर्मी का न होना भी कई सवाल खड़े कर रहा है। सुरक्षा कर्मी होता तो शायद आज लूट होने से बच जाती।

लुटेरों ने वारदात से पहले की रेकी, फिर दिया अंजाम

जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने बैंक में लूट से पहले पूरी रैकी कर रखी थी। उन्हें पता था कि बैंक में सुरक्षा कर्मी नहीं है। लूट के वक्त बाहर से बैंक में तीन लुटेरे घुसे। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लुटेरों का एक साथी पहले से ही बैंक में मौजूद था। उसने अपने लुटेरे साथियों को सूचना दी उसके बाद वह बैंक में घुसे। जो लुटेरा पहले से बैंक में मौजूद था वह कैश काउंटर की लाइन में लगकर पहले रेकी करता रहा। उसके बाद वह बैंक में लगी कुर्सियों पर जा बैठा। लोगों को भी लुटेरे के बारे में तब पता चला जब वह अपने साथियों के बंद में घुसते ही उनकी भाषा बोलने लगा। 

बैंक में लूट के समय सुरक्षा का ना होना चिंता का विषयः एसीपी नॉर्थ मोहित कुमार

एसीपी नॉर्थ मोहित कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है कि लूट के वक्त बैंक में कोई गार्ड या सुरक्षा कर्मी नहीं था। उन्होंने कहा कि वह इसकी भी जांच कर रहे हैं कि लूट के वक्त गार्ड कहां पर था। उन्होंने लूट के बारे में कहा कि अभी कैश का मिलान चल रहा है। फिलहाल 13 लाख रुपए की बैंक से लूट बताई जा रही है। हालांकि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। उन्होंने कहा कि बैंक व बाहर लगे सीसीटीवी कैंमरों की फुटेज का कब्जे में ले लिया गया है। इन्हें खंगाला जा रहा है कि लुटेरे किस रास्ते से आए थे और लूट के बाद वह किस रास्ते से गए।