जालंधरः Verka Milk Plant के बाहर धरने पर बैठे मुलाजिम, जाने मामला

जालंधरः Verka Milk Plant के बाहर धरने पर बैठे मुलाजिम, जाने मामला

जालंधर/वरुणः वेरका मिल्क प्लांट के मुलाजिमों ने मालिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वेरका मिल्क प्लांट के मुलाजिमों ने गेट के बाहर धरना लगा दिया है। उन्होंने इस दौरान मालिक के समक्ष कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने की मांगे रखी है। मामले की जानकारी देते हुए धरने पर बैठे कर्मचारियों के प्रधान अनिल ने बताया कि मालिक के समक्ष हमारी कुछ मांगे है।

जिसमें उन्होंने कहा कि लंबे समय से काम कर रहे हमारे कर्मचारियों की पहल के आधार पर भर्ती की जाए। हमें ठेकेदारों के बराबर सैलेरी दी जाए, हमें अब तक बेसिक सैलेरी मिल रही है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि लंबे समय से काम कर रहे कर्मचारियों को निकालने ना जाने के लिए हमें लिखित रूप में पत्र जारी किया जाए और हमें हमारा बनता हक दिया जाए। बता देंकि आज वेरका मिल्क प्लांट के मुलाजिमों ने मालिक और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर गेट के बाहर धरना लगाया हुआ है।