जालंधरः Civil Hospital में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, देखें Live 

जालंधरः Civil Hospital में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, देखें Live 

जालंधर, ENS: सिविल अस्पताल में पार्किंग को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है। दरअसल, अस्पताल में मरीज के साथ आए व्यक्ति द्वारा पार्किंग के कर्मी के साथ पैसे लेने को लेकर विवाद हो गया। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि पिछले 15 दिनों से उनके परिवार का सदस्य अस्पताल में दाखिल है। ऐसे में वह पेड पार्किंग की जगह पर गाड़ी भी नहीं खड़ी करता है, लेकिन उसके बावजूद उससे रोजाना आने-जाने के दौरान पार्किंग के कर्मी द्वारा पैसे लिए जाते है। जिसको लेकर आज व्यक्ति द्वारा हंगामा किया गया। 

Live देखने के लिए Click करें

पीड़ित ने आरोप लगाए है कि वह सुबह गाड़ी खड़ी करता है तो उससे 60 से 70 रुपए मांगे जाते है। पीड़ित का कहना है कि उसे कहा जाता है कि 8 बजे के बाद उसकी पार्किंग का समय बदल दिया जाता है। वहीं उसकी आटो की चाबी निकालने के कर्मी पर पीड़ित ने आरोप लगाए है। पीड़ित ने कहाकि कर्मी उसे कहने लगा कि अगर कुछ समय के लिए भी गाड़ी खड़ी करनी है तो उससे 40 रुपए मांगे जा रहे है। इस दौरान कर्मी उसे कहता कि अगर 40 नहीं देने तो वह 20 ही दे दें। वहीं कर्मी ने कहा कि ऑटो अंदर खड़ा करने के उससे पैसे लिए गए है। जबकि पीड़ित ने कहाकि उसने सिविल की पार्किंग पर गाड़ी खड़ी भी नहीं की, लेकिन उसके बावजूद उससे पैसे लिए जा रहे।

वहीं पर्ची के कर्मी ने आरोप लगाए हैकि उसे कहा जा रहा है कि अगर किसी को छोड़ने के लिए अंदर एंट्री भी होती है तो उससे पैसे लिए जाएंगे। जब उससे पर्ची के पैसे मांगने के लिए मालिक के बारे में पूछा गया तो मालिक का नाम बताए बिना कैमरे से दूरी बनाकर भाग गया। पीड़ित ने कहा कि पार्किंग में 10 रुपए पर्ची है, जबकि पार्किंग की जगह पर गाड़ी नहीं करने पर उससे 20 से 40 रुपए मांगे जा रहे है। वहीं पीड़ित का आरोप है कि बिना पर्ची के ही पैसे लिए जा रहे है।