पंजाबः सिविल अस्पताल में हथियार का लाइसेंस बनाने के लिए रिश्वत लेते 2 काबू, देखें वीडियो

पंजाबः सिविल अस्पताल में हथियार का लाइसेंस बनाने के लिए रिश्वत लेते 2 काबू, देखें वीडियो

लुधियानाः सिविल अस्पताल में हथियार का लाइसेंस बनाने के लिए डोप टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट देने के लिए दो व्यक्तियों को मौके पर रिश्वत लेते काबू किया गया। दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर सिविल सर्जन ने डोप टेस्टिंग को लेकर स्टिंग आपरेशन किया। जहां लैब टेक्नीशियन सहित अन्य व्यक्ति को रिश्वत लेते काबू किया गया। आरोपी के पास से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई। सिविल सर्जन को शिकायत मिलने के बाद गठित कमेटी ने जांच की और अस्पताल में कार्यरत लैब टेक्नीशियन का स्टिंग ऑपरेशन किया गया। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति ने भी सिविल सर्जन कार्यालय में शिकायत की। जिसमें उसने कहाकि वह असले का लाइसेंस बनवाना है, लेकिन वह शराब पीता है।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें

उसे अस्पताल में काम करने वाले लैब टेक्नीशियन ने उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया था। ऐसे में अगर उसे निगेटिव रिपोर्ट लेनी है तो रिश्वत देनी होगी। जिनमें से शिकायतकर्ता ने कॉल रिकॉर्ड भी तलब किए थे। शिकायकर्ता को सुबह को 3 हजार रुपए लेकर अस्पताल भेजा गया। जिसमें जब उक्त व्यक्ति ने लैब टेक्नीशियन को 500-500 रुपये के 6 नोट दिए, जिन पर नंबर लिखे हुए थे, तो उसके द्वारा तुरंत एसएमओ सिविल अस्पताल, एसएमओ जच्चा-बच्चा अस्पताल, एसएमओ आरटी सेंटर और सिविल सर्जन कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर को सूचित किया गया। जिसके बाद लैब टेक्नीशियन को मौके पर काबू किया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि इसके साथ ही पिछले माह सिविल अस्पताल में हुए डोप टेस्ट की रिपोर्ट भी मांगी गई है। जिसमें एसएमओ की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। सिविल सर्जन ने कहा कि चौथे दर्जे के कर्मी भी इसमें शामिल है, उनकी भी जांच करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि लैब टेक्नीशियन का तबादला मनुपुर कर दिया गया है, साथ ही कानूनी व विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी।