पंजाब: सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों ने लगाया धरना, देखें वीडियो 

पंजाब: सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों ने लगाया धरना, देखें वीडियो 

लुधियाना : चंडीगढ़ रोड पर देर रात एक 10वीं के छात्र को सड़क पार करते समय टिप्पर ने कुचल डाला। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टिप्पर समेत फरार हो गया। सूचना के बाद थाना फोकल प्वाइंट के अंतर्गत आती चौंकी जीवन नगर की पुलिस मोके पर पहुंच गई, मृतक की पहचान सुखप्रीत सिंह उम्र 18 वर्ष के तौर पर हुई है। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें


मामले की जानकारी देते हुए मृतक के परिवारिक सदस्य ने बताया कि सुखप्रीत दसवीं का छात्र था, 2 दिन पहले ही उसका रिजल्ट आया था, जिसमें वह पास हुआ था। उन्होंने बताया कि बीती रात उसका दोस्त किसी पैलेस में ले गया और वापसी पर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार टिप्पर ने उसको कुचल दिया। 

लोगों ने पुलिस पर  दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए है। वहीं देर रात सुखप्रीत के परिवारिक सदस्यों व मोहल्ला वासियों ने मेन चंडीगढ़ रोड पर धरना प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया। उन्होंने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने आरोपी को जल्द हिरासत में लेने की बात कही और प्रदर्शनकारिओं को समझा कर धरना प्रदर्शन खत्म करवाया।